भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता के भरोसे का बजट से सर्वागींण विकास होगा●सागर सिंह बैस

हरिपथ न्यूज ◆मुंगेली ●●प्रस्तुत छत्तीसगढ़ बजट 2023-24 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा है कि यह बजट अर्थव्यवस्था की मजबूती, बेहतर वित्तीय अनुशासन और कुशल प्रबंधन का बेहतरीन नमूना है। भविष्य की ठोस बुनियाद के साथ आम जनता की समृद्धि और सभी वर्गों के कल्याण तथा रोजगार मूलक विकास कार्यों के लिए सार्थक और सुदृढ़ प्रयास है। ग्रामीण क्षेत्र एवं सामाजिक सुरक्षा के साथ शिक्षित बेरोजगारों को ₹2500 प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान। राजीव गांधी किसान न्याय योजना में इनपुट सब्सिडी के लिए ₹ 6800 करोड़ का प्रावधान किया गया है। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का नगर पंचायत क्षेत्रों के लिये विस्तार। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि में 43 प्रतिशत की वृद्धि (प्रतिमाह ₹500 की गई है)। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि दुगुनी कर दी गयी है। छात्रवृत्ति की राशि 1000 से बढ़ाकर 1500 रू. प्रतिमाह और छात्रावास के विद्यार्थियों को भोजन सहायता योजना के तहत दी जानी वाली राशि 700 से बढ़ाकर 1200 रू. प्रतिमाह किया जाना प्रशंसनीय है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा कि पत्रकार गृह निर्माण ऋण अनुदान योजना अंतर्गत ब्याज अनुदान का प्रावधान प्रशंसनीय है। नगरीय क्षेत्रों में अधोसंरचना ₹1000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। दुर्ग से नवा रायपुर के लिये लाइट मेट्रो सेवा नगरीय क्षेत्र में औद्योगिक पार्क के लिए ₹50 करोड़ का प्रावधान। कोरबा में नवीन ताप विद्युत गृह ₹25 करोड़ का प्रावधान आगामी समय के ऊर्जा की जरूरतों पर फोकस है। आज़ के बजाट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष प्रावधान है। 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए ₹807 करोड़ का प्रावधान है। राज्य में 4 नवीन चिकित्सा महाविद्यालय ₹200 करोड़ है। डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के लिए ₹990 करोड़ बजट में किया गया है।
जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा कि मानदेय को लेकर भी आज के बजट में ऐतिहासिक प्रावधान किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के मानदेय में वृद्धि कर 10,000 रुपए प्रतिमाह, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 7500 प्रतिमाह, आंगनबाड़ी सहायिका को 5000 प्रतिमाह। मितानीनों के लिए रू. 2200 अतिरिक्त प्रतिमाह। ग्राम कोटवारों के लिए सेवा भूमि के आधार पर रू. 3000, रू. 4500 रू. 5500, रू. 6000 प्रतिमाह। ग्राम पटेलों के लिए रू. 3000 प्रतिमाह। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत रसोईयों हेतु रू. 1800 प्रतिमाह। विद्यालयों में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों हेतु रू. 2800 प्रतिमाह। होमगार्ड जवानों हेतु न्यूनतम रू. 6,300 से अधिकतम रू. 6,420 प्रतिमाह। स्वावलंबी गोठानों की संचालन समिति के अध्यक्ष हेतु रू. 750 एवं अशासकीय सदस्यों हेतु रू. 500 प्रतिमाह का प्रावधान है। कुल मिलाकर आज के बजट में प्रदेश के सभी वर्गों के लिए कुछ ना कुछ प्रावधान है। किसी भी तरह का कोई नया नए कर का भार जनता पर नहीं लादा गया है उसके बावजूद साढ़े तीन हज़ार करोड़ के राजस्व आधिक्य का बजट भूपेश सरकार की बड़ी उपलब्धि है।
मुंगेली विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मंजीत रात्रे के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के तमाम साथियों के साथ बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपया देने का आज जो विधानसभा के बजट सत्र में जो घोषणा किया है उनका स्वागत करते हुवे मुंगेली जिले के पड़ाव चौक में सभी युवाओं को मिठाई खिलाकर एवं गुलाल से टीका लगाकर सभी को जो बेरोजगारी भत्ता जो मिलने वाली है जिस पर सभी युवाओं को आज बधाई देते हुवे मुंगेली विधानसभा युवा कांग्रेस के माध्यम से जिले के सभी युवाओं ने छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
जिन्होंने अपनी सरकार के बजट में सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुवे सभी के हितों के लिए जिन्होंने काम किया है। युवा कांग्रेस मुंगेली विधानसभा अध्यक्ष मंजीत रात्रे ने कहा की लेकिन बताते हुवे मुझे शर्मिंदा लग रहा है की भाजपा ने अपने 2003 के घोषणा-पत्र में प्रत्येक बेरोजगार युवा को ₹300 बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी पर कभी दिया नहीं है लेकिन आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का लाभ दिया है साथ ही सभी वर्गो को धयान में रखते हुवे सभी को महत्व देते हुवे सभी के हितों के लिए सर्वोपरि बजट पेस किया गया है साथ ही कहा कांग्रेस सही मायनों में युवाओं की हितैषी है इस दौरान जिला युवा कांग्रेस महासचिव अजय साहू , अनिल मंगेशकर, सोनू मनहर, राहुल खन्ना , अमितेश राज , खेमसिंह, संजय डहरिया, सहित मुंगेली विधानसभा के बड़ी संख्या में युवा कांगेसी उपस्थिति रहे।

कांगेस नेता लखन कश्यप ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार के बजट सभी वर्गों को लेकर ऐतिहासिक बजट पेश किया गया है, जिसमें महिलाओं को सशक्तिकरण की ओर एवं स्वास्थ्य विभाग में एक अहम 5 मेडिकल कॉलेज खोलने बजट में शामिल किया गया वह सराहनीय है, बेरोजगारों की भत्ता विपक्ष दल कभी सोच सकते नही सकते। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका स्वास्थ्य मितानिन ओं का मान बढ़ाया बहुत ही सराहनीय है