रायपुर-मुंगेली

डॉ धर्मजीत सिंह ने विधानसभा में टाईगर रिज़र्व का मुद्दा उठाया ।  खुड़िया में पर्यटकों के लिए गेट खोले जाने की मांग की ।

हरिपथ न्यूज मुंगेली●●22 मार्च को लोरमी विधायक डॉ धर्मजीत सिंह ने आज विधानसभा में टाईगर रिज़र्व का मुद्दा उठाया । उन्होंने खुड़िया में पर्यटकों के लिए गेट खोले जाने की मांग की । वन मंत्री द्वारा विधानसभा में यह जवाब दिया गया कि खुड़िया में गेट खोलने की आवश्यकता नहीं है । जिस पर डॉ धर्मजीत सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए कहा कि कहा कि अचानकमार टाईगर रिज़र्व मुंगेली जिले में आता है टाईगर रिज़र्व का 95 प्रतिशत भाग मुंगेली जिले में आता है । अचानकमार में कोई प्रवेश द्वार भी नहीं है । शिवतराई में केवल रिसॉर्ट बना है । खुड़िया में प्रवेश द्वार खोल देते तो लोगों को आवागमन एवं पर्यटन के लिए अचानकमार घूमने का अवसर मिल जाता । लोरमी बफर में पर्यटन का कोई साधन नहीं है । वनांचल में कोई काम नहीं होने देते । वर्तमान में यहाँ कोई काम नहीं चल रहा है ।

डॉ धर्मजीत सिंह ने यह भी मांग की है कि अगर खुड़िया मार्ग का गेट नहीं खोल सकते तो जमुनाही , जकड़ बाँधा ,बिजराकछार , सलगी मजूरहा का मार्ग खोल दीजिए । ये बार्डर का गांव है जो बफर जोन से गुजरता है । भारत सरकार ये नहीं बोलती है कि पर्यटन के लिए गेट नहीं खोलना है । वनों में आए दिनों अवैध शिकार हो रहा है । गेट खुलने से जानवरों की सुरक्षा भी होगी । वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने डॉ धर्मजीत सिंह के द्वारा किए गए मांग का जवाब देते हुए कहा कि खुड़िया से जमुनाही सुरही भुरकुण्ड तालाब होते हुए कंचनपुर से वापस खुड़िया पहुंचने का मार्ग की लंबाई 48 किलोमीटर है जिसमे केवल 10 किलोमीटर टाईगर रिज़र्व के अंदर आता है । बाकी का 38 किलोमीटर का एरिया टाईगर रिज़र्व के बाहर आता है । इसलिए खुड़िया में प्रवेश द्वार खोले जाने का कोई औचित्य नहीं है ।

विधानसभा में धर्मजीत सिंह

error: Content is protected !!