हरिपथ–मुंगेली– 29 दिसम्बर जिले के विकासखंड मुंगेली अंतर्गत ग्राम पंचायत कोदवा बानी में जिलाधीश के मार्गदर्शन में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित किया गया। 15 नवम्बर को झारखंड के खूंटी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। जिसका समापन 26 जनवरी को सम्पन्न होगा। इस अभियान में विभिन्न विभागों के द्वारा जागरूकता लाने पोस्टर लगाए गए, जहां अधिकारी,कर्मचारी एवं स्टॉप अपने अपने विभागों के स्टाल लगाकर लोंगो को शासन की जनकल्याण कारी योजनाएं के सम्बंध में जानकारी दी। जहाँ अंतिम छोर के लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा जरूरतमंदों ने संबंधित विभागों में आवेदन फार्म भरे गये। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं समूहों की महिलाओं ने गाजे बाजे फौज फटाके के साथ पूजा की थाली सजाकर फूलों की वर्षा करते हुए मोदी की गारंटी वाली गाड़ी को सम्मान पूर्वक कार्यक्रम स्थल पर लाये गये, जहां आम नागरिकों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा व सुना,कार्यक्रम में स्कूली बालक बालिकाओं ने वेश भूसा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। तथा विकसित भारत बनाने के लिए उपस्थित जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों ने संकल्प लिया।
मंच संचालन मीडिया प्रभारी अरविन्द राजपूत ने किया। इस अवसर पर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर, महामंत्री द्वय राजीव श्रीवास नितेश भारद्वाज, सरपंच किरण जायसवाल, पूर्व सरपंच चन्द्रहास गोस्वामी, उपसंचालक जिला पंचायत भूमिका देसाई मैम, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज, जनपद पंचायत ब्रजेन्द्र चौबे सर, सचिव विष्णु सिंह राजपूत, संतु सिंह राजपूत, मेलाराम साहू, दयाराम राजपूत, ताराचंद जांगड़े, दानी सिंह, गुलाब सिंह, कृष्णा सिंह, संतोष सिंह, नारायण सिंह संगीता, लता, रेखा, कविता, सुनीता, माधुरी, नन्दिनी, प्रीति सहित बड़ी सँख्या में लोग शामिल हुए।