क्राईम /पुलिसन्यूजमुंगेलीलोरमी

अधेड़ महिला की दर्दनाक मौत…आरोपी पुलिस के गिरफ्त में !

हरिपथलोरमी-15 जून ग्राम पेंड्रीतालाब में खेत मे काम करने गई अधेड़ महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।  बताया जा रहा है,कुदाली से  सिर वार करने से घटना स्थल पर ही महिला ने दम तोड़ दिया।आज्ञत आरोपी को पुलिस ने  हिरासत में लेकर पूछताछ कर कार्रवाही में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार लालपुर थाना क्षेत्र ग्राम पेंड्रीतालाब के खार में रविवार की सुबह लगभग 6 बजे मृतक सोनिया साहू उम्र 62 वर्ष पति  सुकालू साहू निवासी ग्राम मनोहरपुर पेंड्रीतालाब  के खार में  मुख्य मार्ग स्थिति अपने निजी खेत मे कुदाली से निदाई  कुडाई खेत के मरमरत करने खेत गई थी। जिसकी लाश ग्रामीणों ने देखकर परिजन एवं  थाने में सूचना दिया। पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुँचकर जाँच प्रारंभ किया।

गौरतलब है,की महिला के ऊपर आरोपी किस कारण से हमला किया और क्यो किया ये जांच का विषय है।ग्रामीणों ने बताया कि  मृतिका महिला के ऊपर एक इसी दौरान ग्राम तेली मोहतरा निवासी भगवंता साहू पिता भूवन उम्र 22 वर्ष ने मृतिका के खेत मे काम कर कुदाली को लूटकर सिर हमला कर घटना स्थल से फरार हो गया एवँ सामने के तलाब में कूदकर तैर रहा था। पुलिस ने  आरोपी को हिरासत लिया। पुलिस ने महिला की पंचनामा कार्यवाही कर पीएम के लिये लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र के लिये रवाना किया। पुलिस ने गर्म कायम कर मामले की विवेचना में जुट गई है।

आरोपी मानसिक रोगी ? परिजन ने कहा आरोपी भगवंता साहू मानसिक रोगी है। जिसके चलते घटना को अंजाम देने के बाद भी गांव के तालाब में  नहा रहा था। इधर ग्रामीणों से पता करने पर जानकारी हुआ कि युवक के मानसिक रोगी होने के बाद किए जा रहे हरकत की वजह से घर वाले भी बहुत परेशान है।

मिली जानकारी के अनुसार  आरोपी युवक कक्षा दसवीं तक पढ़ाई में अच्छा था। उसके बाद अचानक तबीयत खराब हुआ और मानसिक रोगी हो गया! पिछले 3 साल से इसी हालत में भटक रहा है। आरोपी के घर की स्थिति भी ठीक नहीं है. हालांकि आरोपी के मानसिक रोगी होने की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है। इस संबंध में पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर विवेचना कर रही है।

डीएसपी सालिकराम घृतलहरे ने बताया कि पुलिस घटना स्थल पहुँचकर आरोपी को हिरासत लेकर कार्यवाही प्रारंभ कर दिया।

error: Content is protected !!