क्राईम /पुलिसन्यूजमुंगेली

पुलिस ने दो सट्टा खाईवाल के खिलाफ कार्यवाही से मचा हडकंप…

पुलिस ने आरोपी-रूस्तम खान उर्फ बब्बू पिता ईदू खान उम्र 62 वर्ष एवं शाहरूख खान पिता रूस्तम खान उम्र 29 वर्ष दोनो ही निवासी एण्डुज वार्ड दाउपारा मुंगेली के खिलाफ कार्यवाही किया है।

    हरिपथमुंगेली– (जिला सवांद दाता) 10 मार्च थाना सिटी कोतवाली में 09 मार्च को दाउपारा एण्डुज वार्ड मुंगेली में सट्टा खेला रहे आरोपी (1) रूस्तम खान उर्फ बब्बू पिता ईदू खान उम्र 62 वर्ष निवासी एण्डुज वार्ड दाउपारा मुंगेली से सट्टा पट्टी एवं नगदी 2050₹ (2) शाहरूख खान पिता रूस्तम खान उम्र 29 वर्ष निवासी एण्डुज वार्ड दाउपारा मुंगेली से सट्टा पट्टी एवं नगदी 1340 ₹ जुमला 3390 ₹ जप्त कर छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनयम 2022 की धारा 06 के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

    ज्ञात हो की पुलिस कप्तान गिरिजा शंकर जायसवाल उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुंगेली के पदभार ग्रहण करने के बाद लुक छिपकर जुआ सट्टा खिलाने वालों में भय का माहौल व्याप्त है, क्योंकि स्वयं पुलिस कप्तान द्वारा जिले के समस्त थानेदारों की विशेष मिटिंग लेकर जिला में पूर्व से हो रहे अवैध शराब विक्रेता, जुआ, सट्टा खाईवालों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसकी मानिटरिंग स्वयं पुलिस कप्तान करते है साथ ही जिले के सभी थानेदारों को सामाजिक बुराईयां जुआ, सट्टा, अवैध शराब विक्रेतओं पर नकेल कसने मार्गदर्शन देते रहते है।

    उक्त कार्यवाही में निरीक्षक गौरव पाण्डेय, सउनि रामकुमारी यादव, प्र.आर. मनोज सिंह ठाकुर, प्रमोद वर्मा, वासुदेव पटेल, आरक्षक गिरीराज परिहार, योगेश यादव, म.आर. बबीता श्रीवास की भूमिका रही।

    error: Content is protected !!