
हरिपथ:लोरमी-ग्राम भालुखोंदरा में एक किसान परिवार के खेत मे आठ फिट तक ऊँचाई वाला पेड़ जैसा प्राकृतिक कृषि पर आधारित हाइब्रिड जिमीकंद जिसको लोग सूरन भी कहते है,फोटो वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। क्षेत्र में जहां चर्चा का विषय बना हुआ,है,वही लोग शेयर भी कर रहे है।



ब्लाक के ग्राम भालुखोंदरा के किसान राकेश तिवारी के खेत मे परंपरागत प्राकृतिक आधारित कृषि करते है, उनके खेत मे हाइब्रिड प्रजाति का गजेंद्र जिमीकंद लगाया है,जिसकी ऊँचाई 8 फिट तक एक पेड़ स्वरूप जैसे दिखाई देता है,उन्होंने बताया कि जिस पर आप चढ़ भी सकते हैं इसका एक फल (कंद )कम से कम 5 से 8 किलो तक होता है, फल पूरा चिकना होता है, तथा सब्ज़ी बनाकर खाने में मुँह में खुजली नहीं होती इसकी विशेषता है । इसकी खेती करता आ रहे है। हर तीसरे साल खुदाई होती है दो वर्ष में तैयार होता है । गजेन्द्र जिमीकंद हाइब्रिड वेरायटी है ।