मुंगेली/लोरमी

लोरमी- में निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन में निर्माण में देरी पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई, आत्मानन्द के स्कुली बच्चों को किट वितरण .. सारधा के आईटीआई में पाठ्यक्रम की जानकारी
लालपुरथाना- में स्कूल भवन को आकर्षक स्वरूप देने दिए निर्देश एवं यहाँ कन्या छात्रावास, ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी निरीक्षण कलेक्टर राहुल देव ने की…



हरिपथ न्यूजमुंगेली 14 अप्रैल कलेक्टर राहुल देव ने गुरुवार को नगर पंचायत लोरमी और लालपुरथाना में निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर लोरमी में आत्मानंद स्कूल भवन निर्माण कार्य में लेट लतीफी देखकर ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के लिए पर्याप्त समय देने के बावजूद जो प्रगति दिखनी चाहिए, वो नहीं दिख रही है। कार्य में तेजी लाते हुए आगामी एक माह में निर्माण कार्य को पूरा करें। कलेक्टर ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से है। इसमें लापरवाही एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लालपुरथाना में निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन को आकर्षक स्वरूप देने बेहतर कार्ययोजना तैयार कर दो दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाने दो शिफ्ट में कार्य कराएं। संबंधित विभाग के अधिकारी निर्माणाधीन कार्य का नियमित मॉनिटरिंग करें और प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। इस अवसर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम लोरमी पार्वती पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद रहे।


कलेक्टर ने किया लालपुरथाना में प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का निरीक्षण
लोरमी 14 अप्रैल कलेक्टर राहुल देव ने गुरूवार को लोरमी विकासखण्ड के लालपुरथाना में प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया और पेयजल, बिजली, कंप्यूटर सहित मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास में बिजली बंद होने की स्थिति में इमरजेंसी लाइट लगाने, नल की रिपेयरिंग कराने, छात्रावास के दीवार में आकर्षक वालपेंटिंग कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बच्चों से चर्चा कर उनकी समस्याएं भी सुनी। बच्चों ने बताया की छात्रावास में खेल सामग्री की जरूरत है। कलेक्टर ने खेल सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री एल. आर. कुर्रे को दिए। बता दें की लालपुरथाना में संचालित प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास को माडल छात्रावास के रूप में तब्दील किया गया है। जहां बच्चों को आधुनिकतम सुविधा के साथ कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी जैसे तमाम सुविधा मुहैया कराया जा रहा है।
___________


कलेक्टर ने लालपुरथाना में भारत नेट परियोजना के तहत ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी का किया निरीक्षण
लोरमी 14 अप्रैल कलेक्टर राहुल देव ने गुरूवार को लोरमी विकासखण्ड के लालपुरथाना के ग्राम पंचायत भवन में भारत नेट परियोजना के तहत इंटरनेट सुविधा के लिए लगाए गए ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से उच्च गति ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी का निरीक्षण किया। उन्होंने ब्राडबैंक कनेक्टिविटी की लागत इकाई, इंटरनेट स्पीड आदि के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। बता दें भारत नेट परियोजना के तहत ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत को उच्च गति ब्रॉडबैंड कनेक्शन से जोड़ा जा रहा है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में ई-गवर्नेंस, ई-हेल्थ, ई-एजुकेशन, ई-बैंकिंग, इंटरनेट और अन्य सेवाओं के वितरण की सुविधा प्रदान करना है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम लोरमी पार्वती पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

स्वामी आत्मानंद स्कूल के 05 बच्चे हरियाणा में पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में लेंगे हिस्सा ।कलेक्टर ने बच्चों को पर्वतारोहण हेतु प्रदान किया आवश्यक किट सामग्री

मुंगेली 14 अप्रैल जिले के स्वामी आत्मानंद स्कूल के 05 बच्चे 23 से 27 अप्रैल तक हरियाणा में आयोजित होने वाले पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में हिस्सा लेंगे। इनमें अनुराग भास्कर, अंकित नायक, आकांक्षा पाण्डेय, रेशमी मरावी और दिप्ती दिवाकर का नाम शामिल है। उक्त साहसिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले बच्चों को कलेक्टर श्री राहुल देव ने विगत दिनों पर्वतारोहण हेतु आवश्यक किट सामग्री प्रदान किया और उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन भारत स्काऊट एवं गाइड नेशनल यूथ काम्प्लेक्स गदपुरी हरियाणा में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के 05 बच्चों का स्काऊट, गाइड रोवर-रेंजर के रूप में चयन हुआ है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर शतीर्थराज अग्रवाल और संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने लोरमी सारधा पहुंचकर आईटीआई में संचालित पाठ्यक्रमों की ली जानकारी

लोरमी- 14 अप्रैल कलेक्टर राहुल देव अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान गुरूवार को लोरमी विकासखण्ड के सारधा में संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां संचालित पाठ्यक्रम, विद्यार्थियों की संख्या, मेहमान प्रवक्ता, लैब और आवश्यक संसाधन की उपलब्धता की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी संस्था प्रमुख ने बताया कि यहां 04 पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें कोपा, हास्पिटल हाउस कीपिंग, फीटर और इलेट्रिशियन शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी पाठ्यक्रम में 125 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। कलेक्टर ने कोपा के विद्यार्थियों से भी चर्चा की और उनके द्वारा प्राप्त किए जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम लोरमी पार्वती पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और आईटीआई के सभी स्टाॅफ उपस्थित थे।

error: Content is protected !!