आस्थाधार्मिकन्यूजपरम्परापौधा रोपणबेलगहनाविरासतसांस्कृतिक

उपका आश्रम में स्वामी शिवानन्द ने किया शिवलिंग में अभिषेक…

हरिपथबेलगहना,13 जुलाई ग्राम उपका नर्मदा आश्रम में स्वामी शिवानन्द  ने शिवलिंग में अभिषेक कर बरगद के3 पौधा का वृक्षारोपण किये।

माँ नर्मदा आश्रम उपका मे  स्वामी जी की परम सानिध्य में शिवलिंग  का जलाभिषेक कर जनमानस की सुखसमृद्धि की कामना किये। श्रावण मास को बड़ा ही पवित्र माना गया है,पूरे भारत देश में सभी शिवालयों में भगवान भोलेनाथ जी का विशेष पूजा आराधना किया जाता है।

श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना के द्वारा संचालित सभी आश्रमों में हर वर्ष की भांति पूरे श्रावण माह भगवान भोलेनाथ जी का  स्वामी जी की सानिध्य में अभिषेक किया जाता है।

स्वामी शिवानन्द  ने कहा कि शिव की महिमा का उल्लेख करते हुये कहा की चराचर विश्व में शिव ही समाये हुये है ,शिव ही जगत का आधार है , सभी प्राणियों में शिव समाहित है केवल अपने अंदर को झांक कर देखना मात्र है ,पूजा सम्पन्न होने के पश्चात् हर हर महादेव की गूंज के साथ पार्थिव शिवलिंग को नर्मदा कुंड में विसर्जन किया गया। स्वामी जी के द्वारा एवं सभी आश्रम वासियों की उपस्थिति में बरगद का वृक्षारोपण किया गया। उसके बाद सभी श्रद्धालू भक्तो ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किये ।

error: Content is protected !!