विद्युत करेंट की चपेट में आने से कम्प्यूटर ऑपरेटर दर्दनाक मौत….

हरिपथ–मुंगेली,23 जुलाई आदिवासी विकास विभाग में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर सपना देवांगन की सोमवार शाम घर में करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
मंगलवार की सुबह जैसे ही यह दुखद सूचना पहुंची कि विभाग की कर्मठ कंप्यूटर ऑपरेटर सपना देवांगन अब इस दुनिया में नहीं रहीं, हर किसी की आंखें नम हो गई। सपना देवांगन, आदिवासी विकास विभाग की एक ऐसी कर्मचारी थीं, जिन्होंने अपने कर्तव्यों को हमेशा पहली प्राथमिकता दी। ऑफिस के काम से लेकर घर के जिम्मेदारियों तक, वे हर भूमिका में एक मिसाल थीं।


सोमवार की देर शाम उन्होंने अपने कार्यालयीन कार्यों को निपटाकर मुंगेली कलेक्टोरेट से पैदल ही अपने घर की ओर रुख किया। घर पहुंचकर जब वे भोजन बनाने की तैयारी कर रही थीं, उसी दौरान एक खुले विद्युत तार की चपेट में आ गईं। दुर्भाग्यवश, अत्यधिक करंट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। यह खबर सुनते ही पूरे कलेक्टोरेट परिसर एवं आदिवासी विकास विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी ईमानदारी, शालीनता और संवेदनशील स्वभाव के कारण वे विभाग में सभी की प्रिय थी। आदिवासी विकास विभाग की ओर से उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई।