जमीन विवाद में युवक की हत्या !आरोपी बड़े पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्याययिक रिमांड…
हरिपथ–लोरमी-31 मई एटीआर वनांचल क्षेत्र में ग्राम कटामी के दैहान मोहल्ले स्थित यादव परिवार में एक युवक की हत्या मामले में फरार आरोपी मृतक के बड़े पिता गौरीशंकर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है,मामले मुख्य आरोपी रवि यादव 31 वर्ष फरार है।
पुलिस ने 29 मई को फरार आरोपी गौरीशंकर यादव पिता अघनू यादव आयु 54 वर्ष को ग्राम सुरही में दबिश देकर हिरासत में लेकर आरोपी से एक डंडा जप्त कर धारा 302,323,341,452, 34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड में जेल भेजा गया। मामले में मुख्य आरोपी का पुत्र रवि 31 वर्ष फरार है।
क्या था मामला- वनक्षेत्र के ग्राम कटामी में जमीन कब्जा को लेकर झगड़े में रिश्ते में आरोपी बड़े पिता, बड़ी माँ एवं उसके पुत्र कटामी निवासी रघुनंदन 21 वर्ष पिता उमाशंकर यादव को
ग्राम कटामी निवासी आरोपी रवि यादव 31 वर्ष एवं उसके पिता गौरीशंकर यादव उसकी मां द्रोपती यादव तीनो लाठी डंडा टांगिया रखकर मृतक यदुनंदन 20 वर्ष पिता उमाशंकर निवास के सामने पहुँचकर आपस में विवाद करने लगे।जमीन विवाद में बहसबाजी गाली गलौच दोनो पक्ष का इतना बढा की मारपीट प्रारम्भ हो गया। आरोपियों ने मृतक यदुनंदन एवं उसके दादा अघनु को तीनों ने मिलकर लाठी, डंडा, टांगिया से वार किये। बताया जा रहा कि मृतक व दादा एवं अन्य परिजनों को आरोपियों को गाँव मे दौड़ा दौड़ाकर मारपीट किये। यदुनंदन के गले में टँगीय के वार कर हत्या कर घटना स्थल से फरार हो गये।
पुलिस जब सोमवार को रात 10 बजे घटना स्थल के पास एक खेत मे 20 वर्षीय यदुनंदन यादव का शव प्राप्त हुआ जो खून से लतपथ पड़ा था,जिसके गला में टँगीय के वार के निशान साफ दिख रहा था।
पुलिस ने विवाद में मृतक के दादा अघनु यादव 75 वर्ष पिता जयलाल यादव गम्भीर रूप से घायल अवस्था मे घर के पास पड़े थे, हमलावर पक्ष के आरोपी महिला द्रौपदी 45 वर्ष पति गौरीशंकर यादव के बाएं भुजा में चोटे आई है। दोनो घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस से नगर के सीएचसी सेंटर में उपचार हेतु भर्ती कराया जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स रिफर किये। घटना स्थल से मृतक के दो भाई अविनाश एवं भागीरथी किसी जान बचाकर भागे थे।
खुड़िया चौकी प्रभारी एसएल गोरले ने बताया हत्या मामले में आरोपी गौरीशंकर को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड में जेल भेजा गया है। आरोपी पुत्र की तलाश जारी है।