जनदर्शन:किसान का आरोप, 16 बकरी लेकर चंपत हो गए बदमाश!

हरिपथ–मुंगेली/लोरमी-(फलित जांगणे की रिपोर्ट) ब्लाक के ग्राम अमलडीही में एक किसान के यहाँ से 16 बकरी चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। प्राथी ने जिला जनदर्शन में मामले को लेकर आवेदन कर त्वरित कार्यवाही की मांग किया है।

मिली जानकारी के अनुसार 8 जुलाई को जिला जनदर्शन कार्यक्रम मे ग्राम अमलडीही निवासी प्राथी डेरहा बनशोर निवासी ने बताया की 30 जून की रात्रि लगभग 1बजे कमरे का दरवाजा को बाहर से बंद करके पीड़ित के 4 बकरा 12 बकरी कुल 16नग बकरी को गाँव के कुछ व्यक्तियो द्वारा

16जानवर को चोरी करके जा रहे थे, जिसमें एक बकरा को गाड़ी के नीचे कुचल दिया गया और 15 बकरी को लाठी के दम पर चुरा कर ले गए। जिसकी शिकायत आवेदन सम्बन्धित थाने में दिए गए। लेकिन एक सप्ताह में निहित मात्र कार्यवाही होने से वह जिला दर्शन में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने बताया कि प्राथी की शिकायत पत्र की जांच किया जा रहा है।