CG-Newsमुंगेली/लोरमीशिक्षासड़कसमस्या

शर्मनाक करतूत:महापुरुषों की तस्वीर सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली…कार्यवाही की मांग…

हरिपथलोरमी,28 जुलाई ग्राम साल्हेघोरी पथर्री के बीच मुख्य मार्ग में देश के महापुरुषों की तस्वीर सड़क किनारे में लावारिस मिलने का मामला प्रकाश में आया है। शिक्षा विभाग ने चौकी में लिखित शिकायत किया है।

डिंडौरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पथर्री एवं साल्हेघोरी के बीच मुक्तिधाम के पास में देश के महापुरुषों की तस्वीर में  देश पीएम, छत्तीसगढ़ के मुख्य पूर्व मुख्यमंत्री, बाबा साहेब अंबेडकर, स्वामी विवेकानंद,रानीदुर्गावती सहित भाजपा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं धार्मिक तस्वीरों को सड़कों में लावारिस हालत में मिलने का मामला प्रकाश में आया है।  जिन तस्वीरों को स्कूलों एवं सार्वजनिक स्थानों में छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदान कर उनका सम्मान दिया गया था, स्कूलों में लगने वाली यह तस्वीर अब सड़कों पड़ा  अपमानपूवर्क लावारिस हालत में पड़ा मिला। यह देश के महापुरुषों की अपमान ही नहीं बल्कि उनके गौरव को गहरा आघात पहुंचाने का काम किया गया है।

गौरतलब है कि जो तस्वीर सड़कों में लावारिस हालत में पड़ी मिली है, वह शासन द्वारा प्रदत्त स्कूलों की शोभा बढ़ाती है, तस्वीरों को देखकर विद्यार्थी उनकी प्रेरणा लेकर पढ़ाई करते हैं। शिक्षक उनकी गौरशाली जीवनगाथा को बतातकर विद्यर्थियों की शिक्षा प्रदान करते  है। 

यह मामला देश के महापुरुषों की अपमान ही नहीं बल्कि स्कूलों में शोभा बढ़ाने वाली यह तस्वीर सड़कों में  कैसे और  क्यों आई ? किस स्कूल की यह तस्वीर हैं! सड़क में लावारिस हालत में कौन फेंका है! यह जांच का विषय है, ग्रामीणों ने मामले की जांच कर मामले कार्यवाही  करने की मांग किये है।

ग्रामीणों बताया की पास ही एक सरकारी स्कूल है,लेकिन यह तश्वीर किस स्कूल है,किसने यह हरकत किया है!ये भी जांच का विषय हैं। यह असमाजिक तत्वों के द्वारा किया जा सकता है,ऐसा प्रतीत होता है।

वायरल वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के जागरूक युवक ग्राम पथर्री निवासी दिलीप साहू ने बताया कि रविवार को शाम 5 बजे वह मित्रो के साथ साल्हेघोरी काम से बाईक से निकले थे,की अचानक उसकी नजर लावारिस हालत में पड़ी देश महापुरुष के तश्वीर पर जो उनको अपमान जनक लगा और शिक्षा विभाग के बीईओ को सूचना भी दिया।उन्होंने ने मामले में जांच के बाद कार्यवाही आस्वाशन दिया है। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि श्यामलाल साहू, उपसरपंच अनिल निर्मलकर, नंदलाल रजक एवम ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित रहे।

एसडीएम अजीत पुजारी ने कहा कि ग्रामीणों से शिकायत प्राप्त हुई है, शिक्षा विभाग को मामले थाने में एफआईआर कराने निर्देशित किया गया है। महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नही। 

प्रभारी बीईओ मनीषा पाटले ने बताया कि मामले  में प्राचार्य को एफआई दर्ज कराने निर्देश दिया गया है।

डिंडौरी चौकी प्रभारी लखीराम नेताम ने कहा कि प्राचार्य ने शिकायत किया है,मामले में जांच किया गया है।

error: Content is protected !!