न्यूजपुलिसमुंगेली

शिक्षक के सुने मकान में चोरों का धावा ! सोने चांदी सहित नगदी पार , पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी…

हरिपथमुंगेली-11 जून ग्राम फास्टरपुर सुने मकान में अज्ञात तत्वों ने घुसकर सोने चांदी के आभूषण सहित कुल लगभग 43 हजार कीमती सामान सहित नकदी लेकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने जुर्म कायम कर मामले की विवेचना में जुट गई है।

फास्टरपुर से पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 जून को ग्राम कैथ नवागांव निवासी रमेश दास पिता समलदास अंनत ने थाने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एक माह से घर मे नही रहते है,वह पेशे से पति -पत्नी शिक्षक है,पिछली बार 4 जून को मतगणना के दौरान शासकीय ड्यूटी करने घर आये थे। 

10 जून को सुबह  घर मे साफ सफाई करने वाली  (केयर टेकर) ग्रामीण महिला ने जब सुबह उक्त मकान में साफ सफाई करने पहुँची तो देखी की दरवाजे का ताला  टूटा है,एवं आलमारी के दरवाजे का लाक टूटा पडा है? जिसके बाद वह मकान मालिक पीड़ित रेमश अंनत को उक्त घटना के बारे में जानकारी दिए।

पीड़ित शिक्षक  रमेश अंनत ने रिपोर्ट में उल्लेख किया है,की उसके मकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर अन्दर घुसकर आलमारी का ताला तोडकर सोने के कान का एव सोने का पत्ती सहित  चांदी का पायल जिसकी किमतीलगभग  20 हजार एवं दो घर मे रखे गुल्लक से नगदी लगभग 23 हजार  को चोरी कर फरार हो गए। बताया जा रहा है,जिस मकान में चोरी की घटना हुई वह थाने से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर है।

गौरतलब  है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों सुने मकान को अज्ञात तत्व रेकी कर चोरी को अंजाम दे रहे है। जिले से सटे  आस-पड़ोस के थानों क्षेत्र में इसी पैटर्न में  चोरी घटनाएं हो रही है। जिससे पुलिस के नाक में दम कर रखा है।पथरिया,लोरमी,फास्टरपुर ग्रामीण क्षेत्र के तीन ग्रामों में यह पहले भी हो चुकी है।

पुलिस की अपील- फास्टरपुर थाना प्रभारी कार्तिक जांगणे ने लोगो से अपील किया है,कि मकान को सुना नही छोड़ें एवं आस-पड़ोस में नए लोग देखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। इस प्रकार की घटना में अंकुश लगाया जा सके। इससे अज्ञात आरोपी सलांखो के पीछे पहुँचाया जा सके!

उन्होंने बताया मामले में पुलिस ने प्राथी बीके रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 457,380 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना में जुटी है।

error: Content is protected !!