कोटाक्राईम /पुलिसनकबजनीन्यूजबिलासपुर

बर्तन दुकान में चोरी करने वाले 02 आरोपीयों को पुलिस ने 24 घंटे में धरदबोचा एवँ चोरी का मसरूका 25 हजार का समान किया बरामद…

हरिपथ; कोटा-दुकान में चोरी करने वाले 02 आरोपीयों को पुलिस ने 24 घंटे में धरदबोचा एवँ आरोपियों के कब्जे से चोरी हुआ मसरूका जुमला कीमती ₹25,000/-का समान  बरामद  किया गया।

पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त को प्रार्थी जैतराम साहू निवासी तिफरा,थाना सिरगिट्टी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17.08.2025 को नील बाजार कोटा में रात्रि दुकान बंद कर घर जाने के बाद अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 05 नग कांच का थाली, 05 नग लोटा, 02 नग सीलिंग फैन, 10 नग बल्ब, 05 नग हाथ घड़ी एवं DVR जुमला कीमती ₹25,000/- की चोरी कर ले गये है।

रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। आरोपी की तलाश हेतु कोटा थाना पुलिस टीम, एफएसएल एवं डॉग स्क्वाड को लगाया गया। सतत् कार्यवाही के दौरान 24 घंटे के भीतर ही 02 आरोपीयों को गिरफ्तार किए गए –1️⃣ अशोक शिकारी पिता भारत शिकारी, उम्र 20 वर्ष, निवासी टांडा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर। 2️⃣ आकाश सिंह पिता स्व.अशोक सिंह, उम्र 39 वर्ष, निवासी तारबाहर सिग्नल के पास, थाना तारबाहर, जिला बिलासपुर दोनों  आरोपियों के कब्जे से चोरी का मसरूका जुमला कीमती ₹16,000/- जब्त किया गया है। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

नोट-बिलासपुर पुलिस क्षेत्र में अपराध एवं असामाजिक तत्वों पर सतत निगरानी रखते हुए जनता की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था हेतु गश्त एवं चेकिंग की कार्रवाई लगातार जारी रखेगी।

error: Content is protected !!