लोरमी
सट्टा खिलाते रंगे हाथों आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार …

हरिपथ ◆ लोरमी◆ 31 अगस्त को पुलिस ने एक आरोपी को सट्टा पट्टी सहित गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 31 अगस्त को मुखबिर सूचना पर नगर के होण्डा शोरूम के सामने आरोपी गोफेलाल डहरिया पिता भगवन्ता उम्र 50 वर्ष साकिन गोंड़खाम्ही थाना लोरमी को कागज द्वारा अंकों से लिखकर सट्टा खिलाते पकड़ा गया।
आरोपी के कब्जे से एक सफेद कागज में अंकों से लिखा हुआ सट्टा पट्टी ,एक डांट पेन एवं नकदी रकम तेरह सौ सत्तर नगदी को जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 व 4 क जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामला अजमानती होने से न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई आजूराम प्र . आर. नरेश यादव, दिलीप साहू सामिल रहे।