क्राईम /पुलिसनगरी निकायन्यूजलोरमी

नपा. कर्मचारी के मकान के मुख्य गेट को तोड़फोड़ कर बाईक को बरातियों ने पहुचाया नुकसान !वीडियो वायरल ,पुलिस जांच में जुटी….

हरिपथलोरमी-19 अप्रेल नगर पालिका क्षेत्र वार्ड 11 के रानीगांव मोहल्ले में एक परिवार के यहाँ विवाह में आये बरातियों ने शासकीय कर्मचारी के घर के मेन गेट एवं दरवाजे में तोड़फोड़ कर ईंट ,पत्थर से हमला कर बरामदे खड़ी बाईक को नुकसान पहुचाया एवं जमकर हंगामा मचाया। पीड़ित ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस हंगामा करते वायरल वीडियो के फुटेज पर आरोपियो तलाश में जुटी।

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 11 निवासी नगरपालिका में पदस्थ श्रवण कुमार ध्रुव पिता स्व मनबोधी राम ध्रुव ने बताया कि शुक्रवार की देर रात मोहल्ले में एक परिवार के यहाँ विवाह समारोह में बारातियों का विवाद कर गाली गलौच कर उधम मचा रहे थे,उसी दौरान तेज आवाज आने पर घर से बाहर निकलकर पीड़ित ने बरातियों को मना किये, जिसके बाद वह भड़क गए और उनके मकान के मुख्य  लोहे के गेट को तोड़कर अंदर दरवाजे में ईंट,पत्थर से हमला कर बाईक को तोड़फोड़ किये। इससे पीड़ित को आर्थिक क्षति हुई।पीड़ित देर रात दो बजे थाने लिखित शिकायत पत्र देकर उक्त बरातियों के खिलाफ कार्यवाही करने निवेदन किया है। जिस पर पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपिया की पतासाजी में जुट गयी है।

थाना प्रभारी टीआई अखिलेश वैष्णव ने बताया कि पीड़ित कर्मचारी का लिखित आवेदन प्राप्त है,जिस कार्यवाही करते हुए  मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर उक्त असामाजिक तत्वों की पतासाजी करने में जुटी है।

error: Content is protected !!