न्यूजमुंगेली/लोरमीशिक्षा

जानजोखिम में डालकर जर्जर भवन में पढ़ रहे विद्यार्थी !राज्यसभा सांसद के पिता ने किया निरीक्षण..

हरिपथलोरमी, ग्राम सेमरसल के जर्जर  मिडिल स्कूल भवन में विद्यार्थियों जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने का मामला प्रकाश में आया है। जर्जर भवन के सीलिंग के प्लास्टर गिरने के बाद ग्राम एवं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के साथ राज्य सभा संसद के पिता ने कक्षाओ का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई और बच्चों से कुशल क्षेम जाना।  मिडिल स्कुल  के 6,7,8 वी के तीन कक्षाओं में 135 विद्यर्थियों अध्यनरत है। चार कमरा के दो में हालत बेहद जर्जर है। छत से प्लास्टर गिर रहा है,दीवाल भी जगह जगह से क्रेक के हालत में है। एक दिन पूर्व अतिरिक्त कमरा के छत के प्लास्टर गिर गया है, जिसके जिससे छड़ दिख रहा है,,ऊपर से पानी भी टपक रहा है।

ज्ञात हो कि स्कूल भवन लगभग 30 वर्ष पुरानी है,जिसमे शिक्षक एक तरह से शिक्षा की अनिवार्यता को देखते हुए बच्चों एवँ स्वयं  की जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कार्य सम्पादित कर रहे है। एक दिन पूर्व अतिरिक्त कमरा का सीलिंग का प्लास्टर भरभराकर गिर गया,बारिस का पानी जिसमें टपकर कमरा में भर रहा है। दो वर्ष पूर्व पंचायत विभाग ने निरीक्षण कर नये भवन का प्राकलन तैयार करने की जानकारी शिक्षको ने दिया है। शाला जतन योजना कागजो में सिमटकर रह गई है!मरम्मत तक स्कूल में नही किया जाना विभाग की गम्भीर लापरवाही का नतीजा अब विद्यार्थियों एवं शिक्षक की जान पर नही बन आये? 

स्कूल मे पंजाब प्रांत से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक के पिता  सिद्ध मुनीबाबा समिति के अध्यक्ष शिवकुमार पाठक, वरिष्ठ सदस्य और प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष गोविंद राम साहू साथ में समिति सदस्य बद्री प्रसाद कश्यप ने प्रधानपाठक आत्माराम से सभी विषयों पर चर्चा किये।

इस संबंध में जानकारी देते हुए शिक्षक राकेश पांडेय ने जर्जर शाला भवन की स्थिति से अवगत कराया। दयनीय होते भवन की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए आए हुए वरिष्ठ जनों ने सक्षम अधिकारी, नेता आदि से चर्चा करके शाला भवन को डिस्मेंटल करने, अन्य विद्यालय में दो पाली में शाला संचालन करने का प्रस्ताव रखा। स्कूल में वरिष्ठ शिक्षक राजकुमार कश्यप, राकेश पांडे,पुष्पा चतुव्रेदी, उमाशंकर सिंह राजपूत एवं प्रधान पाठक आत्माराम कश्यप पदस्थ है। संकुल समन्वयक रामकुमार साहू है।

प्रधानपाठक आत्माराम कश्यप ने बताया कि स्कूल के दो कमरे से सीलिंग का प्लास्टर गिर रहा है। जिसकी जनकारी विकासखण्ड शिक्षाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है।

error: Content is protected !!