जनदर्शनजिला कलेक्टोरेटनिर्माण कार्यन्यूजमाँगमुंगेलीयातायातलोक निर्माण विभागवाहनसड़कसमस्यास्वास्थ्यहादसा

केसतरा से टेढ़ाधौरा मार्ग:जानलेवा गडढे बना परेसानी का सबब…

हरिपथमुंगेली-29 जुलाई  (फलित जांगणे) की रिपोर्ट ,ग्राम केसतरा से टेढ़ाधौरा जर्जर सड़क में जानलेवा गडढे में ग्रामीण दुर्घटना के शिकार हो रहे है।उक्त समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जिला जनदर्शन कार्यक्रम में लिखित शिकायत कर मरमरत की गुहार लगाए है।

जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली मार्ग  में स्कूली बच्चे और सैकड़ों ग्रामीणों  आना जाना लगा रहता है सड़क बहुत ही जर्जर जीर्ण है कभी भी बड़े हादसे को निमंत्रण देती यह मार्ग  गडढे इतने है,की सड़क कहा है,ढूढ़ना पड़ रहा है। इस रोड लोगो को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

उक्त समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जिला जनदर्शन में जिला प्रशासन को अवगत कराया वही इस विषय में ग्रामीणों  विभाग को अवगत कराया था, उसके बाद भी कुछ नही हुआ। शिकायत करने वाले मुख्य रूप से पीलू गेंदले, चेतन डिंडोरे ,जिलेंद्र डिंडोरे , पंच दुर्जन गेंदले आदि लोग उपस्थित रहे ।

अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डे ने इस पर कहा कि उक्त मार्ग को  एक सप्ताह में निराकरण करने की आस्वाशन दिए।

error: Content is protected !!