छत्तीसगढ़जिला पंचायतन्यूजबोडतरा-कलामुंगेली/लोरमीराजनीति

क्षेत्र की बेटी सारिका ने जनघोषणा पत्र जारी कर माँगा समर्थन

हरिपथलोरमी-जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 बोड़तरा कला से महिला प्रत्यासी सारिका मोहित जटवार के द्वारा जन घोषणा पत्र जारी कर विकास के लिए आश्वसन दिए।

सारिका मोहित जटवार ने अपने जनसभाओ में  जनघोषणा को लेकर क्षेत्र के विकास को लेकर जनाकांक्षाओं को पूर्ण करने आस्वाशन दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की मंशा के अनुसार जनघोषणा को तैयार किया हूँ, जिसमें सभी साधने की कोशिश किया गया है। जनघोषणा से ग्रामीणों में उसाह एवं आशा के साथ आशीर्वाद देने आगे आ रहे है। सभाओं में  महिला,बुजुर्ग,युवा को साथ लेकर चलने की बात कही।

सारिका मोहित जाटवर को जनसमर्थन मिल रहा है, प्रत्येक गांव में नुक्कड़ सभा कर लोगो से समर्थन मांग रहें हैं, क्षेत्र के लोग भी उन्हे खूब आशीर्वाद दे रहे हैं।

उन्होंने ने ग्राम रैत्रा, लंघवाटोला, पथरी, अमालीडीह, बेड़ापारा में  जनसंपर्क कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

error: Content is protected !!