
हरिपथ–देहरादून, 21 जून -आवास और शहरी कार्य मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने उत्तराखंड के ऐतिहासिक वन अनुसंधान संस्थान (FRI), देहरादून में आयोजित 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लिया। इस आयोजन में योग साधक, सरकारी अधिकारी और नागरिक एक साथ एकत्र होकर सामूहिक रूप से अनुशासन, सौहार्द और सांस्कृतिक गौरव का परिचय दे रहे थे।

सभा को संबोधित करते हुए श्री साहू ने योग की वैश्विक महत्ता को रेखांकित किया, जो भारत की प्राचीन ऋषि परंपरा में गहराई से निहित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में योग ने राष्ट्रीय सीमाओं को पार कर एक विश्व धरोहर का रूप ले लिया है।
“योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक विज्ञान है, जो शरीर, मन और आत्मा को एक सूत्र में बांधता है। यह विकसित भारत के निर्माण में हमारी सांस्कृतिक और मानसिक शक्ति की आधारशिला है,” श्री साहू ने कहा।
उन्होंने यह भी कहा कि इस वैश्विक अभियान का हिस्सा बनना हम सभी के लिए गर्व का विषय है। “योग के माध्यम से हम स्वस्थ भारत, अनुशासित समाज और संतुलित विश्व का निर्माण कर सकते हैं। आइए, हम सभी योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं,” उन्होंने प्रेरित किया।

पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए श्री साहू ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत FRI परिसर में एक वृक्षारोपण भी किया, जो प्रकृति और मातृभूमि के प्रति उनकी श्रद्धांजलि थी। साथ ही, उन्होंने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत आयोजित सफाई अभियान में भी सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे स्वच्छ, हरित और टिकाऊ भारत के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को बल मिला।
“योग, स्वच्छता और पर्यावरण – ये तीनों हमारे जीवन में संतुलन, ऊर्जा और सकारात्मक परिवर्तन के प्रतीक हैं। इन पवित्र प्रयासों में सहभागी बनना मेरे लिए प्रेरणा का विषय है,” श्री साहू ने कहा।
श्री साहू ने अपनी दो दिवसीय यात्रा का समापन हरिद्वार में आध्यात्मिक दर्शन के साथ किया। उन्होंने पवित्र गंगा नदी में स्नान कर चंडी देवी, मनसा देवी और कंकाल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिरों में पूजा-अर्चना की। यह यात्रा भारत की आध्यात्मिक विरासत और पारंपरिक मूल्यों के प्रति उनकी गहन श्रद्धा को दर्शाती है।