मुंगेली

कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन में आमजनों की समस्याएं, 76 लोगों ने सौंपे आवेदन

हरिपथमुंगेली ◆ 18 जुलाई जिला कलेक्टोरेट में आज आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर राहुल देव ने आमजनों की समस्याओं, मांगों एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों की जांच कर नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए।

जनदर्शन में कुल 76 आवेदकों ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए। जिसमें तिलकवार्ड मुंगेली के निवासियों ने गली की सड़क को चैड़ीकरण कराने, ठक्कर बापा वार्ड मुंगेली की सुमित्रा काठले ने आवासीय पट्टा दिलाने, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड मुंगेली के निवासियों ने वार्ड में सड़क व नाली निर्माण कराने, ग्राम बिजराकापा खुर्द के सोनू ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने व अजीत बघेल ने विद्युत केबल की मरम्मत कराने, ग्राम सोनपुरी (सी) के दिलेश्वर चतुर्वेदी ने अपने पुत्र का जाति प्रमाण पत्र बनवाने, ग्राम नागोपहरी के ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत कराने, ग्राम देवरी के ग्रामीणों ने ग्राम में नया ट्रांसफार्मर लगवाने, ग्राम अमोरा के गयाराम शर्मा ने अपनी भूमि का नकल प्रदान करने, ग्राम पेण्ड्री स. के टीकम सिंह वर्मा ने आवास योजना का लाभ दिलाने सहित अन्य आवेदकों ने अपनी मांगों, समस्याओं तथा शिकायतों से संबंधित आवेदन सौंपे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!