
हरिपथ–लोरमी– थाना चिल्फी क्षेत्र के ग्राम मुछैल में चलित थाना लगाकर पुलिस तुमर गांव तुमर द्ववार का अभियान चलाकर ग्रामीणों की समस्याये एवं शिकायत का उपाय कर लोगो विभिन्न जानकारीयां दिया गया।
ग्रामीणो की समस्या एवं शिकायत सुना गया तथा सुझाव लिए गए अधिकांश लोगों द्वारा नल पानी बढ़ती गर्मी के कारण हो रही परेशानी तथा पुलिस से सम्बंधी एक शिकायत जो पिता अपने पुत्र को घर में शराब पिकर गाली गलौज करने से समझाने बाबत दिया गया।

थाना प्रभारी हरीश साहू ने बताया कि शिकायत कर्ता को स्थल में बुला कर समझाईस दी गई तथा पुनरावृत्ति करने पर कार्यवाही करने हिदायत दी गई। लोगों को जागरूक करने नशामुक्त नशा से दूर रहने नशामुक्त आदर्श ग्राम बनाने अपराध मुक्त ग्राम साइबर ठगी के शिकार से बचने तथा बढ़ती दुर्घटना से यातायात नियमों का पालन करने वैध कागजात लायसेंस आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।