ऑनलाइन फ्राडक्राईम /पुलिसन्यूजबिलासपुर

59 लाख का ऑनलाइन फ्राड: पुलिस ने सॉफ्टवेयर इंजिनियर मुख्य सरगना सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार…

हरिपथ; बिलासपुर–  24 अगस्त प्रार्थिया अल्पना जैन कों आरोपियों द्वारा डिमेट अकाउंट खुलवाकर व्यापार / शेयर में पैसे लगाकर अच्छा धनराशि कमाने का झांसा देकर अलग-अलग तिथियों में विभिन्न बैंक खातों से ऑनलाईन 59,87,994/- (उन्नसठ लाख सत्तासी हजार नौ सौ चौरान्वे रूपये) जमा कराकर वित्तीय धोखाधडी कर ठगी करने वाले सनसनीखेज मामले में पुलिस ने  गिरोह के मुख्य आरोपियों साफ्टवेयर इंजीयर सहित चार आरोपियों को इंदौर से गिरफतार करने में रेंज साइबर थाना को सफलता मिली है।

मुख्य बातें-एन.आई.आई.टी. दिल्ली से पढ़ाई किया सॉफ्टवेयर इंजिनियर निकला ठगी का मुख्य आरोपी। रेंज सायबर थाना बिलासपुर पुलिस की विशेष टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर की गई प्रभावी कार्यवाही।

आरोपियों द्वारा अपना स्थान लगातार बदलते रहने से टीम द्वारा महू जिला इन्दौर (म.प्र.) में 03 दिनों तक उनके गतिविधियों पर निगरानी बनाये रखने से मिली सफलता। रेंज सायबर थाना बिलासपुर में थाना सिविल लाईन से प्राप्त अपराध क्रमांक 569/2025 धारा61(2),317(5),318(4),3(5), 111 (4), 323,238 बीएनएस पर जुर्म दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी आरोपी – (1)ललीत कुमार पिता सुरेन्द्र सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी अजय किराना स्टोर के पास बबलू का मकान धारनाका महू थाना कोतवाली महू जिला इंदौर म.प्र. एवं (2)बबलू उर्फ कमलजीत सिंह चौहान पिता दिलावर सिंह चौहान उम्र 38 वर्ष निवासी म.न. 76-ए अयोध्यापुरी कॉलोनी कोदारिया महू थाना कोतवाली महू जिला इंदौर म.प्र. व(3) अर्पित साल्वे पिता संतोश साल्वे उम्र 30 वर्ष निवासी मकान न. सी-06 गिरनार सिटी फेस-1 गुजरखेड़ा महू थाना कोतवाली महू जिला इंदौर म.प्र. (4)रोहित निषाद पिता बहादुर निशाद उम्र 25 वर्ष निवासी शिवनगर कॉलोनी ओमशांति भवन के सामने धारनाका महू थाना कोतवाली महू जिला इंदौर म.प्र. से सायबर पुलिस ने  गिरफ्तार कर जप्त संपत्ति : घटना में प्रयुक्त मोबाईल 04 नग मोबाइल 07 नग एटीएम कार्ड 01 नग यूपीआई कार्ड 02 नग पैन कार्ड, 01 फर्द चेकबुक, 02 नग पासबुक को बरामद किया है।

    पुलिस ने मामले का विवरण बताया कि  :- मामले में प्रार्थिया अल्पना जैन कों आरोपियों द्वारा डिमेट अकाउंट खुलवाकर व्यापार / शेयर में पैसे लगाकर अच्छा धनराशि कमाने का झांसा देकर अलग-अलग तिथियों में विभिन्न बैंक खातों से ऑनलाईन 59,87,994/- (उन्नसठ लाख सत्तासी हजार नौ सौ चौरान्वे रूपये) जमा कराकर वित्तीय धोखाधडी का ठगी करने की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध दर्ज कर प्रकरण की अग्रिम कार्यवाही रेंज सायबर थाना द्वारा संपादित किया गया।

    प्रकरण में विवेचना के दौरान कॉल डिटेल, एटीआर रिपोर्ट एवं बैंक से प्राप्त स्टेटमेंट रिपोर्ट व तकनीकी जानकारी के विश्लेषण पर आरोपियों का महू जिला इंदौर मध्यप्रदेश का होना पाया जाने पर पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर तथा वरि पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर दीगर प्रांत मध्यप्रदेश के जिला इंदौर स्थित महू क्षेत्र के लिये रवाना किया गया।

    टीम द्वारा लगातार 03 दिनों तक संदेहियों के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी ललीत कुमार, अर्पित साल्वे, कमलजीत सिंह चौहान एवं रोहित निषाद को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया की ये आम लोगो को फर्जी एजेंसी गणेशम सिक्युरिटी के नाम पर विश्वास दिलाकर ऑनलाईन निवेश / व्यापार में पैसे लगाकर अच्छी धनराशी कमाने का झांसा देकर गोल्ड में निवेश की राशि का फर्जी लाभांस दिखाकर लगातर पैसे निवेश के नाम पर जमा कराकर धोखाधडी करना बताये।

    साफ्टवेयर इंजीयर निकला ठगी का मास्टर माइंड– प्रकरण के आरोपी ललीत कुमार जो एनआईआईटी दिल्ली से कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर डेवलॉपमेंट की पढ़ाई कर ऑनलाईन सॉपिंग साईट में मैनेजर का काम करता था, जो महू तथा राउ क्षेत्र के अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी वेबसाईट व एप्पलीकेशन बनाकर लोगो को झांसे में लेकर ठगी का काम करने लगा, ठगी करने के लिये मोबाईल नम्बर व ठगी की राशि प्राप्त करने तथा नगदी आहरण करने के लिये बैंक खातों के लिये महू के अपने अन्य साथियों से कमिशन पर बैंक खाता लेकर ठगी के काम में संलिप्त होना पाया गया।

    ठगी के बाद -प्रकरण में आरोपियों द्वारा घटना में उपयोग किये अधिकांश मोबाईल सीम तथा एटीएम को काम होने के बाद फेक देते थे। मामले में आरोपी 01. ललीत कुमार 02. बबलू उर्फ कमलजीत सिंह चौहान 03. अर्पित साल्वे 04. रोहित निषाद से घटना के दौरान प्रयुक्त मोबाईल 04 नग मोबाइल 08 नग एटीएम कार्ड 01 नग यूपीआई कार्ड 02 पैन कार्ड, 01 फर्द चेकबुक, 02 नग पासबुक को जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर स्थानीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड में लाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

    डॉ. संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर के निर्देशन एवं रजनेश सिंह (भा.पु.से.) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के मार्गदर्शन में “ऑनलाइन वित्तीय धोखाधडी के साइबर अपराध में सफलता मिली है।

    उपरोक्त कार्यवाही में  राजेन्द्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  अनुज कुमार, सी.एस.पी. सिविल लाईन  निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में निरीक्षक राजेश मिश्रा प्रभारी रेंज सायबर थाना बिलासपुर, निरीक्षक रविशंकर तिवारी, सउनि सुरेश पाठक, प्रधान आरक्षक सैय्यद साजिद, विक्लू सिंह ठाकुर, आरक्षक विजेन्द्र सिंह, चिरंजीव का विशेष योगदान रहा।

    error: Content is protected !!