
हरिपथ@लोरमी, 17 जून विकासखंड के वनाचंल में ग्राम बिजराकछार में शिविर का आयोजन कर शिविर में बड़ी संख्या में चकदा, बिजराकछार और कारीडोंगरी के आमजन शामिल हुए।शासन के निर्देशानुसार जिले के आदिवासी क्षेत्रों के समग्र विकास और वहां निवास करने वाले जनजातियों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के उद्देश्य से ‘धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान’ का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप और उप मुख्यमंत्री अरूण साव के निर्देशानुसार शिविर के दौरान विभिन्न सेवाओं एवं सुविधाओं जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र आदि सेवाओं एवं सुविधाओं का लाभ तत्काल प्रदान किया गया। इसके साथ ही पक्का आवास, सड़क, जलापूर्ति, छात्रावास, आंगनबाड़ी, विद्युतीकरण आदि योजनाओं के आवेदन लिए गए।


गौरतलब है कि कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इन शिविरों के माध्यम से जनजातीय समुदाय के लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की 25 प्रमुख योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर शिविर के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त एल. पी. पटेल ने बताया कि 17 जून को ग्राम महामाई में ‘धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान’ का आयोजन किया जाएगा। इसमें दो ग्रामों महामाई और डंगनिया को शामिल किया गया है।