लोरमी

क्रिकेट का शुभारंभ कर राहुल देव ने बल्लेबाजी में दिखाया जौहर … शार्क इलेवन ने लोरमी लायन्स को हराया

हरिपथ न्यूजलोरमी – 21 मार्च नगर के हाईस्कुल मैदान में आमंत्रण कप क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ जिला कलेक्टर राहुल देव के बतौर मुख्य आतिथ्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस व नगरवासियों के द्वारा रिबन काटकर किया गया ।

खिलाड़ीयों व दर्शको को संबोधन करते हुए कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि आयोजन समिति बधाई के पात्र है, क्रिकेट का आयोजन बड़ा ही सराहनीय है, खेल से प्रतिभागियों को एक बड़ा प्लेटफार्म मिल रहा है।  नगर पालिका अध्यक्ष हेमेन्द्र गिरी गोस्वामी ने कहा कि रात्रिकालिन टेनिस बाल क्रिकेट के इस आयोजन में काफी टीम ने हिस्सा लिया है, सभी टीम अपनी प्रतिभा को दिखाये जो अच्छा प्रदर्शन करेगे वे टीम के सिर ताज होगा, क्रिकेट का रोमांच देखने हम सभी तैयार है। 

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा कि यह आयोजन पुरे लोरमी क्षेत्रवासीयों का आयोजन इस आयोजन की जिम्मेदारी पुरे आपकी है खेल का जीवन में बड़ा महत्व रहता है लोरमी की पावन धरा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें सभी दुर दराज से आए हुए खिलाड़ी अपने खेला का प्रदर्शन करेगे। इस अयोजन को लेकर विशेष तैयारी की गयी है आयोजन बड़ा रोमांचक रहेगा।  

क्रिकेट शुभारंभ

कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता नीतेश के द्वारा किया गया। इससे पहले अतिथियो का लोक सांस्कृतिक पारम्परिक नृत्य से बैगा जनों एवं ताशा बैंड के साथ आकर्षक आतिशबाजी के साथ किया गया। इस अवसर कलेक्टर राहुल देव ने पहले बल्ले लेकर ने शुरुआत किए एवं सागर सिंह बैस ने गेंदबाजी कर लोगो की तालियां बटोरी। बाद में सद्भावना मैच में कलेक्टर इलेवन में जिले के कलेक्टर ने बल्लेबाजी कर चौके लगाकर क्रिकेट का खुब मनोरंजन लिये। जिसमें उनकी टीम विजयी रही। इसके बाद नगर की दो टीमो ने मैच खेले गये जिसमें शार्क इलेवन ने लोरमी लायन्स को हराया।

प्रथम पुरूस्कार चार लाख एक हजार रूप्ये एवं कप सागर सिंह बैस अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मुॅगेली, द्वितीय पुरूस्कार एक लाख तीस हजार रूप्ये एवं कप हेमेन्द्र गिरी अध्यक्ष नगर पालिका मुॅगेली, मैन आफ द सीरिज हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसायकल एवं कप शीलु स्वप्निल साहू जिला पंचायत सदस्य मुॅगेली के द्वारा सहित अन्य काफी आकर्षक ईनाम रखा गया है।

कार्यक्रम में प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मायारानी सिंह, प्रदेश महासचिव लतारानी वैष्णव, महामंत्री लखन कश्यप, जनपद सभापति विद्यानंद चंद्राकर, पूर्व नप अध्यक्ष अनिल दास, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, तहसीलदार अजय शतरंज, संजय पाल जिला खेल अधिकारी, मनीष तंबोली, एसडीएम पार्वती पटेल, जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सविता जितेन्द्र पाठक, मण्डी उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, जवाहर साह, नरेश पाटेल, देवेन्द्र पात्रे, नरेन्द्र खत्री, प्रशांत शर्मा, थाना प्रभारी गौरव पाण्डेय, रोहित ध्रुव, सोहन डडसेना, उत्तम ध्रुव, अमित कठेलिया, नुतन गुप्ता, कृष्णा सोनी,मनोज शर्मा,संदीप ठाकुर, प्रमोद जायसवाल, नीरज अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, अमरदीप कश्यप मौजूद रहे।

आयोजन को सफल बनाने- थानुराम बघेल, जितेन्द्र पाठक, देवी जायसवाल, सलमान अली, योगेश मौर्य, राहुल दुबे, समीर पाठक, मोनु जायसवाल, नागेश गुप्ता, अमन त्रिपाठी, शशांक वैष्णव, अतुल शर्मा, मोनु यादव, अकाश सलुजा, आशिष शर्मा, पप्पु यादव, मनोज शर्मा (चंदु) मुजिब खान, अनीष शर्मा, हिमांशु यादव, सोनु ठाकुर, दीपक नामदेव, यश कश्यप, वीरू यादव, कमलेश नामदेव आदि सामिल  है।

error: Content is protected !!