अवैध परिवहनकार्यवाहीक्राईम /पुलिसखनिजछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली/ सरगांव

पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते दो हाइवा किया जप्त …एक आरोपी गिरफ्त में….


हरिपथसरगांव,12 मई ग्राम ठेलकी बासीन क्षेत्र के शिवनाथ नदी से अवैध रेत परिवहन करने पर पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपी सहित 02 हाइवा को जप्त  किया है।

पुलिस ने बताया कि  मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम ठेलकी बासीन स्थित शिवनाथ नदी से अवैध रूप से रेत तस्करों के द्वारा रात्रि में रेत निकालकर परिवहन किया जा रहा है कि की प्राप्त सूचना को पुलिस अधीक्षक के द्वारा गंभीरता से लेते हुए प्रभावी कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी सरगांव को निर्देशित किया गया।

रविवार रात्रि में उक्त स्थल पर दबिस देकर वाहन क्रमांक सीजी-11 बीके 6899 के चालक बद्री नारायण केवट के द्वारा एवं वाहन क्रमांक सीजी-22 के 5551 वाहन में अवैध रेत भरकर परिवहन करते पाए जाने पर जप्त कर विधिवत कार्रवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में जिले में चलाये जा रहे ‘‘ऑपरेशन बाज’’ अभियान  से सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था कि थाना क्षेत्र के असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाई जाए एवं आपराधिक तत्वों पर त्वरित कार्रवाई से सफलता मिल रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना सरगांव पुलिस सामिल रहे।

error: Content is protected !!