
हरिपथ-–लोरमी-नगर के 50 बिस्तर अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर एवं कलेक्टर के निर्देशन में राज्य की स्वास्थ्य अधिकारीयो के सदस्य डॉ अविनाश सराफ व दिलीप सरवटे सहित जिला की डाक्टरों की टीम ने उक्त योजना के निरीक्षण के लिये जिला एवं राज्य स्तर से दल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एव सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों में 75 उच्च जोखिम, एवं 282 प्रसव पूर्व वाली गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच एवं उपचार किया गया। जिसमे 9 महिलाओं का CHC में सोनोग्राफी किया गया , एवं 3 उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का सिजेरियन प्रसव भी किया गया।
उन्होंने गर्भवती महिलाओं को जांच के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया । साथ ही प्रसव पूर्व जांच की गुणवक्ता को बढ़ाने के निर्देश दिए ।

खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी एस दाऊ ने बताया कि माह के 9 तारीख एवं 24 तारीख को उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का जांच प्रमुखता से किए जाने के सम्बन्ध में कलेक्टर कुंदन कुमार से निर्देश प्राप्त हुए हैं जिससे कि प्रसव के दौरान होने वाली मृत्यु को शत प्रतिशत टाला जा सके।