
हरिपथ:मुंगेली -31 अगस्त लोक गायक,लेखक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ग्राम पलानसरी निवासी केदार सिंह परिहार का रविवार को निधन हो गया। छत्तीसगढ़ की आत्मा को अपने शब्दों में पिरोकर भावनात्क गीत के माध्यम से पुरे छत्तीसगढ़ के दिलो में राज करने वाले सुप्रसिद्ध रचनाकार “छत्तीसगढ़ ल छांव करे बर मै छानी बन जातेव” जैसे पंक्ति के सृजनकर्ता छत्तीसगढ़ रत्न एवं क्षत्रिय समाज के पुरोधा केदार सिंह परिहार हमारे बीच नहीं रहे। बताया जा रहा,की श्री परिहार कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। बीती रात उन्होंने अन्तिम सांस लिया।
अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम पलानसरी में में होगा। उनका जाना केवल परिवार के लिए नहीं बल्कि पूरे साहित्य जगत और समाज के लिए अपूर्ण क्षति है,जिसका रिक्तिता कभी पूर्ण नही हो सकती। उन्होंने सैकड़ो गीत की रचना कर लोगो के दिलो में पहचान बनाई जिसके के लिए वे हमेशा लोगो के दिलो में रहेंगे।