चुनावछत्तीसगढ़नगरी निकायन्यूजभाजपाराजनीतिलोरमी

डिप्टी सीएम के क्षेत्र  लोरमी में सूजीत की जीत , भाजपा के 11 पार्षद एवं 6 कांग्रेस एक निर्दलीय की जीत

हरिपथलोरमी-15 फरवरी नगरीय निकाय चुनाव में दिलचस्प मुकाबला रहा,बीजेपी के अध्यक्ष प्रतयाशी सुजीत वर्मा को 18 वार्डो में एक तरफ से लीड रही। लगभग 2645 मतों से कांगेस के प्रत्याशी अनिल दास को परास्त किया। भाजपा के 11 पार्षद एवं 6 कांग्रेस एवं एक निर्दलीय ने जीत दर्ज किया।

भाजपा के प्रचंड विजय के जश्न में लोरमी में कार्यकर्ताओं संग जमके नाचे डिप्टी सीएम अरुण साव।

अरुण साव जश्न मनाते हुये

लोरमी सहित प्रदेश में भाजपा की शानदार जीत का मनाया जश्न ।

इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरुण साव के मतगणना स्थल पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा के विजयी प्रतयाशी सूजीत वर्मा का फूल माला एवं आतिशी स्वागत किया गया। हाईस्कूल मैदान में कार्यकर्ताओं के उत्साह देखकर अरुण साव जमकर थिरके।

अध्यक्ष सुजीत वर्मा एवं विजयी पार्षद  प्रत्याशियों को रिटर्निंग अफसर अजीत पुजारी ने प्रमाण पत्र वितरित किये।

ये पार्षद जीते-वार्ड 1-भाजपा के आरती ढीमर , वार्ड 2 निर्दलीय-रूखमणी श्रीवास, वार्ड 3 कांन्गेस के मनीष त्रिपाठी, 4 बीजेपी के आलोक शिवहरे, 5 बीजेपी के डॉ अशोक जायसवाल, 6 बीजेपी के विस्वास दुबे, 7 कांन्गेस के शशांक वैष्णव 8 में कांग्रेस के कृष्ण कुमार निषाद, 9 बीजेपी के पुष्पा छेदु यादव, 10 में बीजेपी के निर्विरोध जीत धारणी राजपूत, 11 बीजेपी के संगीता उमेश ध्रुव 12 में कांग्रेस धनंजय दुबे,13 भाजपा राजेन्द्र सलुजा, 14 भाजपा के सोहन डड़सेना,15  कांन्गेस के सालिक बंजारे, 17 में निर्विरोध भाजपा के शिवशंकर यादव एवं वार्ड 18 में भाजपा के पूर्णिमा घनश्याम यादव ने  जीत दर्ज किया।  

नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी की पत्नी सीमा त्रिपाठी ने दूसरी बार जीत दर्ज किया।सालिक बंजारे तीसरी बार एवं राजेन्द्र सलुजा तीसरी बार जीत दर्ज किए।

दिग्गज हारे-पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि शुक्ला को शिकस्त मिली। दुर्गेश मदन तिवारी , बादल मौर्य का हार हुआ।

नायब तहसीलदार सहायक रिटर्निंग अफसर ने बताया कि 6 कांन्गेस एवं 11 बीजेपी एवं 1 निर्दलीय ने जीत दर्ज किया है। अनिल दास को 3803 एवं सुजीत को 6449 मत मिले।

error: Content is protected !!