छत्तीसगढ़मुंगेली/लोरमी

पान ठेला के पास स्थाई बेजा कब्जा हटाने के नाम पटवारी पर धमकाने का आरोप ? बुजुर्ग दुकानदार कलेक्टर से गुहार लगाने पहुँचा…

पान दुकान के सामने एक चबूतरा बनाना..

हरिपथमुंगेली/लोरमी– 21 अक्टूबर  जिले के तहसील लालपुर के अंतर्गत राजस्व पटवारी हल्का नं. 11 के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर पीड़ित किसान कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

किसान

20 अक्टूबर को मुंगेली जिला कलेक्टर कार्यालय में लालपुर तहसील के हल्का 11 के पटवारी के विरुद्ध जिला कलेक्टर को सौपे गए  ज्ञापन उल्लेख किया गया है,की ग्राम लालपुर निवासी किसान जगमोहन चतुर्वेदी उम्र 64 वर्ष पिता कुलंदन प्रसाद चतुर्वेदी जाति सतनामी ने बताया कि वह पेश से कृषि मजदूरी तथा पानठेला का कार्य करता है।

उसके पालठेला के सामने एक छोटा सा टेबल रखने के लिए सीमेंट का चबुतरा बनाया है, जिसे मेरा क्षेत्र के हल्का पटवारी के हीरामणी के द्वारा मुझे मेरे दुकान के सामने आकर अनावश्यक बेजा कब्जा किये हो कहकर गाली- गलीच एवं जेल भेजे जाने का धमकी दिया जा रहा है, जिससे मैं काफी डरा सहमा हूं। उक्त पानठेला से अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उक्त पटवारी के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही किया जाना कलेक्टर से गुहार लगाई  है।

विवादित स्थल

पटवारी हीरामणी ने बतया की स्थाई बेजा कब्जा हटाने बोला गया था। अतिक्रमण स्थल के पास आत्मानन्द स्कुल निर्माण हो रहा है। जिसमें व्यवधान उत्पन्न होगा। अस्थाई पान ठेला से कोई दिक्कत नही है।

ज्ञापन

error: Content is protected !!