क्राईम /पुलिसछत्तीसगढ़न्यूजबिलासपुर

फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर बनकर 1 करोड़ 30 लाख रकम चोरी के मामले में दो युवती को पुलिस ने किये गिरफ्तार.. आरोपियों से 30 लाख बरामद। मामले में गोड़खामही के सरगना फरार..

पुलिस ने दो युवती को गिरफ्तार कर फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।

हरिपथ बिलासपुर-22 अगस्त सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीमार मां का इलाज कराने महिला व अपने जीजा के कहने पर युवती ने फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर बनकर पुजारी के घर से 1 करोड़ 30 लाख रुपए चोरी की थी। उसके एवज में युवती को 20 लाख व महिला को 10 लाख रुपए दिए गए थे। पुलिस ने दोनों घर से 30 लाख रुपए बरामद कर इन्हें जेल भेज दिया है।

आरोपी युवती से जप्त रकम

एक करोड़ से अधिक रुपए लेकर भागने वाले मुख्य आरोपी सहित 4 आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। पूछताछ में पता चला कि सिंधू बैरागी वाहन शोरूम में काम करती थी। उसके जीजा ने उससे संपर्क कर घटना की जानकारी दी और शार्टकट में लखपति बनने का लालच दिया, जिससे वह फर्जी पुलिस अफसर बनने को तैयार हो गई। उसके एवज में उसे 20 लाख रुपए दिए गए थे। इसी तरह आरोपी रानी बैरागी गिरोह में शामिल भरनी के एक युवक के संपर्क में थी। वह मैग्नेटोमाल में इंश्योरेंस कंपनी में काम करती थी। युवक ने उसे फर्जी पुलिस अफसर बनने पर मोटी रकम का लालच दिया।

बीमार मां का इलाज कराने के लिए वह फर्जी पुलिस अफसर बनने को तैयार हो गई थी। उसके एवज में उसे 10 लाख रुपए दिए गए। पुलिस ने दोनों के घरों से 30 लाख रुपए बरामद किया है। बुधवार को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

13 अगस्त को सिरगिट्टी बस्ती निवासी पुजारी कृष्ण कुमार मिश्रा के घर फर्जी रायपुर क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर आरोपियों ने एक करोड़ 30 लाख रुपए की चोरी की थी। पुलिस ने इस मामले में सिंधू वैष्णव पिता विजय वैष्णव 25 साल तिफरा, रानी बैरागी पति अवध बैरागी 30साल भारतीय नगर निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।

1 करोड़ लेकर भागे 4 युवकों का सुराग नहींमहिला को मिले थे 10 लाख रूपए आरोपियों के घर से जब्त की गई रकम

पूरे मामले में लोरमी गोड़खाम्ही के टैक्सी संचालक एक शिक्षक का बेटा सरगना है। घटना के 25 दिन पहले उसने ही योजना बनाकर अपने भरनी निवासी दोस्त व अन्य लोगों तथा महिला व युवती को वारदात में शामिल किया। घटना के दिन मैग्नेटोमाल में सभी मिले और स्कार्पियो में सवार होकर पुजारी के घर गए थे। वारदात के बाद चारों युवक एक करोड़ रुपए लेकर फरार हो गए। खबर है युवक नेपाल भाग गए हैं और मोबाइल बंद कर लिया है, जिससे पुलिस युवकों का सुराग नहीं लगा पा रही है।

गया। पुलिस ने बताया प्रकरण में बाकी आरोपियों की पहचान कर की गई है जिनकी तलाश जारी है और वे जल्द ही गिरफ्तार हो जाएँगे।

सिरगिट्टी पुलिस ने दोनों आरोपियों सिंधु वैष्णव पिता विजय वैष्णव 25 वर्ष निवासी तिफरा जोन कार्यालय मोहल्ला, बिलासपुर व रानी बैरागी पति अवध बैरागी 30 वर्ष निवासी भारतीय नगर एल. गली 03 थाना सिविल लाईन बिलासपुर, स्थायी पता देवरी थाना जिला सागर ( मध्यप्रदेश) पर धारा 204,307,331 (3) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफतार कर न्यायिक ररिमांड में भेज दिया है।

थाना सिरगिट्टी व सायबर सेल के स्टाफ की पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहना की गई साथ ही उचित पुरुस्कार की घोषणा भी गई है।

उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एसीसीयू अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक उमेश गुप्ता (भापुसे), थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी, एसीसीयू प्रभारी राजेश मिश्रा सामिल है। 

error: Content is protected !!