चुनावछत्तीसगढ़जनपद पंचायतन्यूजमुंगेली/लोरमीराजनीतिराजस्व विभागसफलता

लोरमी ब्लाक में 10 सरपंच एवं 764 पंच  निर्विरोध निर्वाचित

हरिपथलोरमी-9 फ़रवरी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उल्टी गिनती प्रारंभ हो गई,जिसके लिए प्रसाशनिक अमला युद्ध स्तर पर जुटा है।पंच , सरपंच, सहित जनपद सदस्य के कुल 1518 पद के लिए 3907 चुनाव मैदान में है। 10 सरपंच एवं 764 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुये। बिलासपुर सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के गृहग्राम डिंडौरी (चि) में निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुये है।

रिटर्निंग अफसर शेखर पटेल ने बताया कि ब्लाक के 2122 पंच पद में 764 निर्विरोध चुने गए,एवं  निर्बोध-3169 मैदान में है,2122 जिसमे 764 वार्ड निर्विरोध हो गए। 1358 वार्ड में 3169 प्रात्याशी चुनाव में है। वही अगर ब्लाक में सरपंच 147 है,जिसमे  दो पंचायत बोइरहा एवं बिजराकछार में नामांकन नही भरा गया।

10 पंचायत के सरपंच निर्विरोध हो गए। विकास खण्ड के 135 पंचायत में 619 लोग चुनाव मैदान में है। 25 जनपद क्षेत्र में 119प्रत्यशी चुनाव मैदान में है। ग्राम पंचायत डोंगरिगढ़- धनियाडोली, साल्हेघोरी, देवरहट,खोपरीडीह, लाखासार, छपरवा,अचानकमार, एवं डिंडौरी (चि) में निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुये है। निर्वाचित सरपंचों को रिटर्निंग अफसर शेखर पटेल, सीईओ एवं पंचायत निरीक्षक आर.के पात्रे ने 10 सरपंचों को प्रमाण पत्र  वितरित किये।

error: Content is protected !!