कार्यवाहीकिसानछत्तीसगढ़जलसंसाधनन्यूजप्रशासनिक खबरराजस्व विभागलोरमीविद्युत विभाग

क्षेत्र में जलसोधन को रोकने जुटा प्रशासनिक अमला ,अवैध कनेक्शन पर प्रकरण दर्ज…

हरिपथ(लोरमी)-19 मार्च ग्राम लखासार व नवागाव (झोत्था) में ग्राम वासियों जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर समझाइश देकर प्रशासनिक अधिकारी अमला ने जल स्तर कम होने व विद्युत् की समस्या अप्रत्याशित वृद्धि होने के कारण जल एवं विद्युत् की आपूर्ति की समस्या के निदान हेतु दल गठन कर सघन जाँच किया गया। जिसमे अवैध रूप से ऊर्जा का दुरुपयोग करने वालों के ऊपर विद्युत् अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किया गया।


उक्त कार्यवाही कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार अजीत पुजारी अनुविभागीय अधिकारी ,चन्द्रप्रकाश सोनी , शांतनु तारम नायब तहसीलदार, एवं विद्युत विभाग के सहायक अभियंता लव सिंह , कृष्ण चंद्र गुप्ता कनिष्ठ अभियंता एवं खगेश कुमार नेताम कनिष्ठ अभियंता के द्वारा क्षेत्रीय लाइन कर्मचारी नन्दाऊ यादव सामिल रहे है।

error: Content is protected !!