crimeअवैध शराबआबकारीछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली

मध्यप्रदेश का गोवा छत्तीसगढ़ में बिक रहा ,आबकारी विभाग ने दबिश देकर महिला आरोपी  से 7 लीटर अवैध शराब जप्त कर भेजा जेल…

हरिपथमुंगेली– ग्राम मदकू में आबकारी विभाग के टीम ने छापेमार कार्यवाही, 7.200 लीटर विदेशी मदिरा गोवा (मध्यप्रदेश) जप्त कर आरोपी को जेल दाखिल कराया।

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 12 फरवरी को जिले में अवैध शराब पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर राहुल देव द्वारा दिये गये निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी, राजेश जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने इसी तारतम्य में बुधवार को ग्राम मदकू, थाना सरांय आबकारी वृत्त पथरिया में 7.200 लीटर विदेशी मदिरा गोवा (मध्यप्रदेश) जप्तकर आरोपी नीरा सिंह, साकिन मदकू के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की गैर जमानती धारा 34 (1) (क), 34(2), 36 एवं 59 (क) के तहत् प्रकरण कायम किया गया।

उक्त कार्यवाही में आबकारी वृत्त पथरिया प्रभारी उम्मी रूमा, आबकारी वृत्त मुंगेली प्रभारी विशेन चंद्रवंशी, आबकारी वृत्त लोरमी प्रभारी जयसिंह मरकाम एवं अन्य आबकारी स्टॉफ रामसनेही यादव, लक्ष्मी प्रसाद खांडे, हरिचरण खूंटे, राजेश कुमार पटेल, जयेंद्र नंदागौरी एवं वाहन चालक शामिल रहे।

error: Content is protected !!