कलेक्टर बाईक से पहुँचे मध्यप्रदेश बॉर्डर…वनांचल के सुदूर मतदान केंद्र का लिया जायजा..
कलेक्टर ने सुदूर वनांचल क्षेत्र के मतदान केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं का लिया जायजा।मतदाताओं से चर्चा कर मतदान करने किया प्रोत्साहित...
हरिपथ – लोरमी– 04 नवंबर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने आज अचानकमार के सुदूर वनांचल ग्राम बिजराकछार, सलगी, औरापानी और डगनिया सहित विभिन्न ग्रामों में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वनांचल क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री देव ने मतदान केन्द्रों से निर्वाचन संबंधी सूचना के त्वरित आदान-प्रदान के लिए किए जा रहें व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली। बता दें कि इन क्षेत्रों में 13 स्टेटिक सेट स्थापित किए जा रहे है, ताकि निर्बाध गति से निर्वाचन मतदान संबंधी सूचनाओं का आदान-प्रदान सुनिश्चित हो सके।
कलेक्टर श्री देव ने वनांचल क्षेत्रों में मतदाताओं से भी रूबरू हुए और 17 नवंबर को मतदान में भाग लेने की अपील की।
मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि मतदान प्रक्रिया बेहद आसान है, कोई भी मतदाता यदि फोटो पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है, तो वह अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक आदि प्रस्तुत कर मतदान कर सकता है। उन्होंने बताया कि मतदान संबंधित अन्य जानकारी एवं सहायता के लिए अपने नजदीकी बी. एल. ओ. से भी संपर्क कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश बॉर्डर– बाईक से बंजारी बैरियर जांच नाका पहुंचे कलेक्टर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देव ने अचानकमार टाइगर रिजर्व वनांचल क्षेत्र के मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान मोटरसाइकिल से मुंगेली-मध्यप्रदेश सीमा में स्थापित जांच नाका बंजारी बैरियर भी पहुंचे। उन्होंने सीमावर्ती राज्य से आने वाली वाहनों का सघन जांच करने और कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि चेक पोस्ट से भारी मात्रा में लाए जाने वाले नगदी, अवैध शराब, कोई संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों इत्यादि की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखें। वहां से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच करें। साथ ही संदेहास्पद वस्तुओं की वीडियोग्राफी कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही करें।
स्कूली बच्चों के साथ खेला कैरम, पढ़ाई के लिए किया प्रोत्साहित कलेक्टर श्री देव ने वनांचल क्षेत्र में मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्कूलों का भी अवलोकन किया और वहां बच्चों से विषय संबंधी सवाल पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता परखी।
उन्होंने ग्राम बिजराकछार के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में स्कूली बच्चों के साथ कैरम खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि खेल से जहां शरीर स्वस्थ और तंदुरूत रहता है, वहीं अच्छी शिक्षा से परिवार और समाज में मान सम्मान बढ़ता है। इसीलिए खेल के साथ खूब पढ़ाई भी करो। इस दौरान वनमंडलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।