खेलछत्तीसगढ़नई दिल्लीन्यूजबिलासपुरयोजनारायपुर/बिलासपुर

केन्द्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री  मनसुख मंडाविया से केन्द्रीय राज्यमंत्री मंत्री  तोखन साहू ने मुलाकात कर खेल मैदान एवं स्टेडियम की मांग किए..…

हरिपथनईदिल्ली/बिलासपुर 9 अगस्त  केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास कार्य राज्य मंत्री  तोखन साहू आज नई दिल्ली में केन्द्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री  मनसुख मंडाविया से मुलाकात किये इस अवसर पर दोनों ने एक दूसरे का कुशलक्षेम जाना । केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू खेल , खिलाड़ी, खेल इंफ्रास्ट्रक्चर, स्पोर्ट्स स्टार्टअप,खेल उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग सहित विभिन्न पहलु जो भारत को खेल के क्षेत्र में अग्रणी बनने में सहायक होगी उन विषयों पर सजग हैं । इसी तारतम्य में केन्द्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से अपने संसदीय क्षेत्र बिलासपुर के अंतर्गत तखतपुर , मुंगेली एवं लोरमी विकासखण्ड के लिए विभिन्न मांग किये जो निम्नांकित हैं।


1 तखतपुर के विधायक  धर्मजीत सिंह ने केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू से ग्राम पंचायत गनियारी, विकासखण्ड – तखतपुर,जिला – बिलासपुर के शासकीय हायर सेकेण्डरी गनियारी में सर्व सुविधायुक्त खेल मैदान एवं स्टेडियम की मांग किये जिसकी संभावित राशि तीन करोड़ लागत की है उक्त मांग को आज केन्द्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात करके पुर्ण करने के लिए  तोखन साहू से मांग किये हैं ।

2 तखतपुर विधायक  धर्मजीत सिंह ने शासकीय जे.एम.पी. महाविद्यालय तखतपुर में सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान एवं स्टेडियम निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपए की मांग किये है इस विषय को भी केन्द्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से पुर्ण करने के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का आग्रह किये।

3 जनपद मुंगेली के जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों एवं खेलप्रेमियों के द्वारा युवाओं को खेल से जोड़ने, संगठित प्रतिभाओं के पहचान, संरचित खेल प्रतियोगिताओं और बुनियादी ढांचे के विकास के माध्यम से जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति में सुधार एवं खिलाड़ियों को खेलने हेतु सर्वसुविधा युक्त खेल मैदान की बहुप्रतीक्षित मांग है, जो खेलो को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। अतएव, मंगेली जिला मुख्यायल, छत्तीसगढ़ में एक सर्वसुविधा युक्त खेल मैदान एवं स्टेडियम निर्माण की आवश्यकता है। इसके निर्माण हेतु अनुमानित लागत रुपये 5.00 करोड़ (रुपये पांच करोड़) आने की संभावना है।

संसदीय क्षेत्र बिलासपुर के लोरमी विकासखण्ड में एक सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान एवं स्टेडियम निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपए की मांग किये।उक्त सभी मांगों को केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने पुर्ण करने के भरोसा दिये है।

error: Content is protected !!