हरिपथ -लोरमी– 28 नवम्बर खुड़िया वनपरिक्षेत्र के भूतकछर कक्ष 486 में हाथी का शव मिलने के मामले में एक आरोपी को वनविभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। छोटे वन्य प्राणी के लिए लगाए गए फंदे में हाथी शिकार बन गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट से करेंट से मौत की पुष्टि होने की जानकारी विभाग ने दी!
वनविभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को हाथी की मौत के मामले में महेंद्र 25 वर्ष पिता रामजी मरावी निवासी सरगड़ी को गिरफ्तार किया गया।
रविवार को सुबह 6 से 12 बजे तक खोजी कुत्ता दल ने कक्ष 486 हाथी के घटना स्थल से सर्च अभियान चलाया गया। बताया जा रहा कि पांच घण्टे चले सर्चिंग में कुत्ता बार बार भटका और पड़ोस के गाँव सरगड़ी तक पहुँचा। ग्रामीणों के खेत मे रखें तार ,खूंटा एवं घटना स्थल से एक मोबाईल फोन भी वनविभाग ने बरामद किया। गाँव के खेत मे भटका और घरों में घुसा जिसके बाद मामले में वनविभाग ने 8 ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ किये। जिसमे एक ही आरोपी निकला।
विवेचना के दौरान आरोपी महेंद्र 25 वर्ष पिता रामजी मरावी निवासी सरगड़ी को गिरफ्तार कर स्थानीय न्यायलय में प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया।आरोपी के खिलाफ वन्यप्राणी सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा 50,51 की धारा (9), धारा (39) (1), भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा धारा 26, (1) (झ) के तहत कार्यवाही किया गया।
अन्य शिकारियों ठिकानों तक पहुँच नही पाई है।ज्ञात हो कि जिस स्थान में हाथी की शव मिला है,वहाँ घटनाकारित वन्य क्षेत्र है!
ज्ञात हो कि 21 नवंबर को 6 हाथियों की दल पंडरिया वनक्षेत्र से खुड़िया वनांचल के भूतकछर बीट में प्रवेश किये थे,जिसमे दल से बिछड़कर एक नर हाथी भूतकछर बीट में संदिग्ध अवस्था मे दो दिन बाद चरवाहे को दिखा। जिसके बाद विभाग हरकत में आया और गजराज की पीएम व दफन के बाद रविवार को डॉग स्क्वायड ने सर्च किया।
आरोपी फरार 5 आरोपी फरार -हाथी की जिस दिन मौत हुई, उस दिन वन विभाग की टीम ने मौके पर खोजबीन की थी। विभागीय टीम को घटना स्थल पर कुछ भी हाथ नहीं लगा। सर्च डाग स्क्वायड को जांच में विभाग ने 6 आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की। इस दौरान टीम को मौके पर एक बोरी करंट लगाने के लिए उपयोग होने वाले वायर, खूंटे व अन्य सामान सहित एक मोबाइल मिला। मोबाइल के मालिक तक विभाग के हाथ नहीं पहुंच पाए है। वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है,और पांच अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस का सहयोग के लिए फारेस्ट विभाग से मदद लिए पत्र लिखा है।
हाथी की मौत के मामले में एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वहीं 5 आरोपी फरार हैं। करंट को हाथी के लिए नहीं बल्कि छोटे वन्यप्राणियों के लिए लगाया गया था। मौके से जब्त मोवाइल पुलिस को ट्रेस करने दिया गया है। इसके अलावा फरार आरोपियों को पकड़नेके लिए मुखबिर को भी लगा दिया गया है। – सत्यदेव शर्मा, डीएफओ मुंगेली
प्रभारी रेंजर क्रिस्टोफर कुजूर ने बताया की एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में विवेचना किया जा रहा है।