न्यूजलोरमी (एटीआर)वनविभाग

एटीआर में पांच हाथियों की धमक..

पांच हाथीयो के दल ने छपरवा रेंज में उत्पात मचाया है। कैम्प में घुसकर सोलर पैनल तोड़ डाले।

हरिपथलोरमी– 18 मार्च अचानकमार टाइगर रिजर्व के छपरवा रेंज में पांच जंगली हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को  एटीआर के छपरवा रेंज में पांच हाथियों का दल बीते एक सप्ताह से  विचरण कर रहा है, विभाग के कक्ष क्रमांक 208 में पेट्रोलिंग कैम्प को तोड़कर   हाथियों के झुंड ने मकान के सोलर  पैनल सहित घरों को क्षति पहुंचाया।

नजदीक ही गाँव मे हाथी की दहाड़ सुनकर  शोरगुल कर चौकन्ने हो गए। रविवार की सुबह  मौके पर वन कर्मियों  की टीम घटना स्थल पहुँचकर हाथियों के नुकसानी का आंकलन करने पहुँचे। बताया जा रहा है,की पांच जंगली हाथियों का दल बीते एक सप्ताह से एटीआर के छपरवा रेंज में विचरण कर रहा है,लेकिन मानव बस्ती में नही घुस रहा है। रविवार की रात घटना के बाद विभाग ने गांव में मुनादी करवाकर हाथीय्यो से सावधान रहने ग्रामीणों को हिदायत दिए।

छपरवा रेंज के वनपरिक्षेत्राधिकारी अमित रोशन किस्पोट्टा ने बताया पांच हाथियों ने विभाग के पट्रोलिंग कैम्प को नुकसान पहुचाया है। गाँव मे मुनादी करवाया गया है। विभाग हाथियों के झुंड का लोकेशन ट्रेस करने पीछे लगे है।

error: Content is protected !!