
हरिपथ–लोरमी, 13 जुलाई ग्राम अखरार मुख्य मार्ग में एक ई रिक्सा & बाईक भिड़ंत हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था,की ई रिक्सा नहर के पास पलट गई जिसमें बाईक सवार युवक सिर में गम्भीर चोट लगने से अस्पताल लेजाते समय मृत्यु हो गई। इस मार्ग में दो दो बड़े हादसे से दो लोगो की मृत्यू हो गई है,दोनो ही सिर पर चोट मुख्य कारण है। पुलिस ने मौके पर पहुचकर जांच में जुट गई है।

डिंडौरी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अखरार मुख्य मार्ग में दोपहर 3 बजे एक ई रिक्सा & बाईक भिड़ंत हो गया। भिड़ंत इतना जबरदस्त था,एक तरफ बाईक चालक छिटकर फेका गया वही ई रिक्सा वाहन नहर के पास पलट गया। हादसे के बाद ई रिक्सा चालक फरार हो गया। वही घायल युवक पहचान जिला बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र ग्राम लाखासार निवासी मनीष 21 वर्ष पिता लीलाराम अनंत रूप हुई है।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिये रवाना किया गया,लेकिन घायल युवक ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। मृतक खुड़िया के तरफ से आ रहा था,उसी दौरान ई रिक्सा से भिड़ंत हो गया।
गौरतलब है,कि उक्त मार्ग एक दिन पूर्व में दो ग्रामीणों बाईक से हादसे का शिकार होकर एक दम तोड़ दिया था,अब रविवार को उसी मार्ग दूसरी घटना में एक युवक में अपनी जान गवां बैठा,क्षेत्र इसको लेकर हड़कम्प मचा हुआ है।
चौकी प्रभारी लखीराम नेताम ने बताया की ई रिक्सा एवं बाईक हादसे में बाइक सवार युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।