CG: Crime-LormiNewsमुंगेली/लोरमीवनविभाग

डिप्टी रेंजर के साथ मारपीट करने वाले तीन मुख्य आरोपियों सहित अन्य के विरुद्ध पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्व…

डिप्टी रेंजर के साथ  मारपीट करने वालो भादूराम सहित तीन एवं अन्य आरोपियों के खिलाफ  वनविभाग के अधिकारियों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हरिपथलोरमी – 12 मई  खुड़िया वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम भूतकछार नाका के पास आरोपियों के द्वारा डिप्टी रेंजर के साथ मारपीट करने मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामला को विवेचना में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 मई ग्राम भूतकछार नाका के पास प्रबल दुबे 55 वर्ष पिता शांतिस्वरूप दुबे ग्राम कारीडोंगरी के रिपोर्ट पर तीन मुख्य आरोपी सहित अन्य लोगो के खिलाफ अपराध पंजीबद्व किया गया।

पुलिस ने बताया कि 10 मई को दोपहर लगभग 1 बजे आरोपियों ने डिप्टी रेंजर प्रबल दुबे डयूटी के दौरान वापस लौटते समय ग्राम सरगड़ी व भूतकछार नाका के पास आरोपीयों ने प्रार्थी प्रबल दुबे  का रास्ता रोककर  शासकीय कार्य में बांधा डालते हुये अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर जमकर पिटाई किये। किसी ने वर्दी फाड़ी तो किसी ने लात घुसा बरसाकर अपना गुस्सा उतारे!

भागकर बचाई जान-प्राथी ने किसी तरह वह खुड़िया चौकी पहुँचकर आपबीती सुनाई। चौकी प्रभारी सीएल गोरले ने घायल डिप्टी रेंजर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाकर उपचार करवाया गया। बताया जा रहा कि अस्पताल में घायल डिप्टी रेंजर का उपचार जारी है।

ऐसे हालात क्यो बन रहे?-बताया जा रहा है,की ग्रामीणों ने आरोप लगाया है ,की डिप्टी ने एक युवक को बेरहमी से मारपीट किये,जिसके चलते यह हालात एवं ग्रामीणों में रोष व्यप्त हुए?

वायरल वीडियो का सच क्या ?-सरगड़ी का युवक एक वीडियो में अर्धनग्न अवस्था मे मारपीट का आरोप लगाते दिख रहा,जिसकी पुष्टि हम नही करते।

वनविभाग के अधिकारियों के साथ प्राथी के रिपोर्ट पर मुख्य तीन मुख्य आरोपी भादुराम कोलाम सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ भादविः 186,353,294, 323, 506, 341, 34 के तहत अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

एसडीओपी माधुरी धीरही ने बताया कि डिप्टी रेंजर के साथ मारपीट करने वाले तीन मुख्य आरोपी सहित अन्य के खिलाफ अपराध पंजीबद्व कर पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।

error: Content is protected !!