बाईक में परिहवन करते 60 देशी पाव सहित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

हरिपथ–मुंगेली/लोरमी,4 जून ग्राम सांवतपुर में में अवैध देशी मदिरा शराब परिवहन करते आरोपी प्रहलाद साहू के कब्जे से 60 देशी मदिरा प्लेन शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त मो.सा. क्रमांक CG-09 JH-0582 जुमला कीमती 24,800 रूपये को किया गया जप्त कर शराब तस्कर के विरूद्ध थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 100/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि थाना लालपुर पुलिस को 03.06.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने कब्जे में देशी मदिरा शराब रखकर मोटर सायकल से ग्राम सांवतपुर तरफ से कुधुरताल की ओर जा रहा है, कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ घेराबंदी कर ग्राम सांवतपुर बिजली ऑफिस के पास पकड़े, जिससे पूछताछ व गवाहों के समक्ष चेक करने पर वह व्यक्ति अपना नाम प्रहलाद साहू पिता रामसनेही साहू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कुधुरताल थाना लालपुर का होना बताया, जिसके कब्जे से एक ग्रे-कलर के पिट्ठू बैग में 40 पाव व मोटर सायकल के डिक्की में रखे 20 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 60 पाव कीमती 4800 रूपये एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक CG-09 JH-0582 कीमती 20,000 रूपये जुमला कीमती 24,800 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 100/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा असामाजिक तत्वों एवं मादक पदार्थ बिक्री व तस्करी करने वालों के विरूद्ध ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक लालपुर एस.आर. धृतलहरे से कुशल मार्गदर्शन प्राप्त कर उक्त कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता थाना प्रभारी लालपुर, रघुवीर राजपूत, आरक्षक तोरन सोनवानी, गुलाब रात्रे, देवेन्द्र नागरे, रमाकांत डहरिया एवं विजय बंजारे का योगदान रहा।