Crime/policeछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली/लोरमी
नाबालिक को बहला फुसलाकर भगाने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

हरिपथ–लोरमी-1 अक्टूबर ग्राम खुड़िया चौकी में पुलिस ने एक 27 वर्षीय युवक को पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।
खुड़िया चौकी प्रभारी सत्येंद्र पूरी गोस्वामी ने बताया कि पांच माह पूर्व अपराध क्रमांक 203 / 24 धारा 363 366 376 2)n 4,6 पास्को एक्ट के आरोपी अशोक कुमार गोस्वामी उर्फ मन्नू 27 वर्ष पिता पंचराम गोस्वामी ग्राम खुडिया निवासी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड जेल भेजा गया।