निर्मोही माँ ने लावारिस हालत में नवजात को मरने के लिए छोड़ा ?पुलिस ने सवेंदनशीलता दिखाई ,शिशु को कराया अस्पताल में भर्ती…

हरिपथ – लोरमी– 8 अक्टूबर ग्राम झझपुरी कला में ग्रामीण के बाडी में एक नवजात शिशु लावारिस हालत मिलने हड़कम्प मच गया। पुलिस ने शिशु को 50 बिस्तर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उपचार के बाद बच्चा की मृत्यू हो गयी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एएसआई सन्तोष लोधी ने बताया कि आज सुबह 8 बजे थाने में सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम झझपुरी कला में राम गोपाल साहू के बाडी में अज्ञात द्वारा गर्भ से जन्म लेने के कुछ ही समय बाद ही लावारिस हालत में छोड़ गया है।
सुरक्षित स्थान पर सवाल खड़ा हो रहे ? जान बुचकर सुरक्षित स्थान चुना गया ? वह बाड़ी चारो तरफ से कटीले तार से घेरा बना हुआ है। ताकि आवारा कुत्तों से बचा जा सके। नवजात शिशु को बिना कपड़ा के घास में कठोर हृदय वाली निर्ममता पूवर्क छोड़ा गया। पड़ोस के बेल्डिंग दुकानदार ने बच्चे की रोने की आवाज सुनकर पुलिस को एवं ग्रामीणों को सूचित कर नवजात को जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।लेकिन रात्रि 9.45 में उसकी मृत्यू हो गयी।
पुलिस ने दिखाई सवेंदना- ग्रामीणों से सूचना के बाद तत्काल एएसआई सन्तोष लोधी सबदल घटना स्थल पहुँच कर सबसे पहले कपड़े में लपेटकर मासूम की जान बचाई एवं तत्परता के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया जहां नवजात का उपचार के बाद रात्रि 9.45 बजे मृत्यु हो गयी।
जांच में पता चलेगा-नवजात की मिलने से ग्रामीणों और गाँव सहित क्षेत्र में हडकंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निर्मोही माँ को ढूढने में लग गयी। आसपड़ोस व अन्य स्थानों में सघनता से पूछताछ में लगी है।
बीएमओ डॉ जीएस दाउ ने बताया कि शिशु मेल है,वजन 1किलो 900ग्राम है। फिलहाल दूध फीडिंग नही होने कमजोर हो गया था। रात 9.45 में बच्चे की मृत्यू हो गया।