दो बढ़हाईयो के घरों से निकले तीन लाख के अवैध ईमारती लकड़ी: अवैध आरा मशीन सहित सागौन के लठ्ठा,चिरान जप्त..

हरिपथ:लोरमी– ग्राम बिचारपुर वन विभाग की टीम ने 3:30 घन मीटर अवैध सागौन का लट्ठा चिरान लगभग तीन लाख की अवैध इमारती लकड़ी को जप्त कर बड़ी कार्यवाही किया है। ईमारती लकड़ी के साथ अवैध आरा मशीन को जप्त कर सील किया गया। लकड़ी को तीन पिकअप वाहन में भरकर वन काष्ठ डिपो में लाया गया। कार्रवाई से वनमाफियो में हड़कंप मचा हुआ है, विभाग दोनों आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर रही है

वनविभाग ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर वनमण्डलाधिकारी अभिनव कुमार के निर्देशन एवँ एसडीओ दशांश सूर्यवँशी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी क्रिस्टोफर कुजूर एवं उनकी टीम द्वारा आज अवैध सागौन काष्ठ भंडारण एवं आरा मशीन संचालन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई।कार्रवाई के दौरान आवासीय परिसर में अवैध रूप से सागौन का संग्रहण तथा बिना अनुमति आरा मशीन का संचालन पाया गया। मौके पर सुनील राजपूत पिता भोलाराम राजपूत निवासी ग्राम विचारपुर से 31 नग सागौन चिरान (2.406 घन मीटर) एवँ वीरेंद्र राजपूत पिता रामचन्द्र राजपूत निवासी ग्राम विचारपुर से 25 नग सागौन चिरान (1.131 घन मीटर) तथा एक अवैध आरा मशीन जप्त की गई। विभाग ने जिसकी बाजार मूल्य लगभग 3 लाख आंकी है।


इस कार्यवाही में उपवनमन्डलाधिकारी दशांश सूर्यवँशी के नेतृत्व में वनपरिक्षेत्राधिकारी क्रिस्टोफर कुजूर, डिप्टी रेंजर सवित ध्रुव, वनपाल राजेश पाटले, वनरक्षक ,आशा यादव, मनोहर लाल यादव,ललित बंजारे, तितरा सिंह, वनपाल रमेश यादव एवं सुरक्षा श्रमिक सामिल रहे।
वनपरिक्षेत्र अधिकारी क्रिस्टोफर कुजूर ने कहा कि जप्त सामग्री एवं आरा मशीन के आधार पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध वन अपराध पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण की विस्तृत जांच की जाएगी और दोषियों पर काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 प्रावधानों के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एसडीओ दशांश सूर्यवँशी ने वन विभाग आम नागरिकों से अपील करता है कि वन-अपराध संबंधी किसी भी सूचना को तत्काल निकटतम वन कार्यालय में साझा कर संरक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करें।



