भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद अरुण साव ने मुंगेली नगर पालिका के रेहुंटा गौठान में निरीक्षण …

हरिपथ ◆ मुंगेली ◆ 22 मई को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद अरुण साव ने मुंगेली नगर पालिका परिषद के रेहुंटा गौठान में निरीक्षण करके जनता का पंचनामा लिया।
अरुण साव ने निरीक्षण के दौरान मुंगेली रेहुंटा गौ
ठान में पहुँचे उस समय मजदूर पशु आहार टांका आदि का सफाई करते मिले। गायों के विश्राम के लिए शेड बनाया ही नहीं गया था। यहां शेड लगाने की तैयारी की जा रही थी। बकरी मुर्गी शेड बनाया ही नहीं
बना?
अरुण साव ने कहा कि गौठानों में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 14वां वित्त,15वां वित्त, मनरेगा और डीएमएफ जैसे विभिन्न मदों से गांव व क्षेत्र के विकास के लिए भेजी गई राशि को सरपंचों को मजबूर कर दबाव पूर्वक गोठान
का निर्माण किए गए
? इस संबंध में रेहुंटा गांव वालों के साथ चर्चा
किये। गांव वालों ने कहा कि मोदी द्वारा भेजे गये जिस पैसे को गांव के बिजली,पानी, स्वच्छता, स्कूल, अस्पताल में खर्च किया जा सकता था
! उस पैसे का गौठान के नाम पर दुरुपयोग करके भारी भ्रष्टाचार किया गया है
?
दो रुपये किलो की दर से गोबर को गांव वालों से खरीदने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। जितना गोबर खरीदा गया उससे 10 गुना ज्यादा वर्मी कंपोस्ट के नाम पर मिट्टी मुरम युक्त खाद उसी क्षेत्र के किसानों को 10 रुपये प्रति किलो की दर से जबरन सोसायटी के माध्यम
थमा दिये गये ? जो किसान नहीं लेना चाहता, उसे सोसायटी के अन्य सभी सुविधाओं से वंचित कर दिया जा रहा
है?
अरुण साव ने राज्य सरकार के ऊपर बड़ा आरोप लगाते हुये कहा की गोठान निर्माण में भारी गड़बड़ी को साफ तौर पर देखा जा सकता है।
वे भाजपाइयों के साथ कांग्रेस सरकार द्वारा नरवा, गरवा, घुरवा,बारी योजना के अंतर्गत गोठान के नाम पर किए जा रहे
निर्माण कार्य की की पोल खो
लो अभियान के तहत निरीक्षण किये।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला, राजेंद्र वैष्णव,द्वारिका जायसवाल,प्रेम आर्य,मानिकलाल सोनवानी,दीनानाथ केशरवानी,श्रीकांत पाण्डेय, दुर्गा उमाशंकर साहू,नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह,नगर भाजपा अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह,शंकर सिंह,सोम वैष्णव,नितेश भारद्वाज, सुनील पाठक, प्रदीप पाण्डेय, कोटू दादवानी,मुकेश रोहरा,रामशरण यादव,मनोहर मोहले,अश्वनी कश्यप,भूपेंद्र सिंह ठाकुर, अनिल पात्रे,सुनील सोनी,राघवेंद्र सिंह बब्बू,पुरुषोत्तम जायसवाल,मिथिलेश केशरवानी,अमितेष आर्य,यश गुप्ता, राहुल मल्लाह,करण सिंह, रवि साहू आदि उपस्थित
रहे।