जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी लोंगो की समस्या

हरिपथ न्यूज ◆मुंगेली●● 28 फरवरी जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर राहुल देव ने जिले के आमजनों की फरियाद गंभीरतापूर्वक सुनी। जनदर्शन में 125 फरियादी आवेदन लेकर पहुंचे। जिन्होंने अपनी मांगों, शिकायतों एवं समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनदर्शन के प्राप्त प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण कर आम नागरिकों को राहत पहुंचाएं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को जनदर्शन आयोजित की जाती है। जिसमें बड़ी संख्या में आसपास सहित दूर-दराज से लोग पहुंचते हैं। उनकी समस्याओं के निराकरण में लापरवाही एवं उदासीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनदर्शन में ग्राम रामगढ़, धोबघट्टी, मनोहरपुर और गुरूवाईनडबरी के आवेदकों ने आवासीय पट्टा दिलाने, रामगढ़ की कलिन्द्री एवं कौशल्या ने सामाजिक पेंशन योजना का लाभ दिलाने, ग्राम विचारपुर के ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण की मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम किरना के ग्रामवासियों ने बिजली की समस्या ने निजात दिलाने हेतु ट्रांसफार्मर का क्षमता बढ़ाने, ग्राम ठकुरीकापा के ग्रामीणों ने सार्वजनिक स्थल से अतिक्रमण हटाने, ग्राम झाफल की विद्याबाई ने विधवा पेंशन दिलाने और लालपुरकला के रतन कश्यप ने व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कराने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत नियमानुसार निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत एवं श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।