जिले के विभिन्न कृषि केन्द्रों का किया गया निरीक्षण, दुकान संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी..

हरिपथ ◆ मुंगेली (फलित जांगणे) की रिपोर्ट28 जुलाई कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार राजस्व एवं कृषि विभाग के संयुक्त टीम द्वारा गुरूवार को विकासखण्ड लोरमी के नितिन कृषि सेवा केन्द्र, कृषि एजेंसी एंड ट्रेडिंग केन्द्र एवं किसान मितान कृषि सेवा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
कृषि विभाग के उपसंचालक ने बताया कि नितिन कृषि सेवा केन्द्र में स्टाक का मिलान किया गया, जिसमें स्टाक एवं मूल्य सूची तथा रसीद बुक में कृषकों का हस्ताक्षर नही पाया गया। कृषि एजेंसी एंड ट्रेडिंग केन्द्र में उर्वरक लायसेंस प्रदर्शित, स्कंध पंजी संधारित, कृषकों को नियमानुसार रसीद एवं हस्ताक्षर नही पाया गया। किसान मितान कृषि सेवा केन्द्र लोरमी में उर्वरक स्कंध पंजी, रजिस्टर संधारित, कृषकों को पूर्ण रूप से रसीद प्रदाय नहीं करना पाया गया तथा कृषि एजेंसी एंड ट्रेडिंग केन्द्र और किसान मितान कृषि सेवा केन्द्र लोरमी में बहुतायत मात्रा में कीटनाशी अवसान तिथि का पाया गया। जिस पर कीटनाशी अधिनियम की धारा के तहत जब्ती की कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार विकासखण्ड मुंगेली के कैलाश ट्रेडर्स का निरीक्षण करने पर उर्वरक का भौतिक स्टाॅक एवं पीओएस मशीन के स्टाॅक में अंतर पाया गया, जिस पर संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया। केदार कृषि केन्द्र छतौना में रसीद बुक में कृषकों का हस्ताक्षर, मूल्य सूची प्रदर्शन, स्कंध पंजी संधारित नहीं पाया गया। भौतिक सत्यापन में यूरिया 15.750, एस.एस.पी 3.240 व पोटाश 1.750 टन पाया गया, जिस पर कमी के कारण संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसी तरह अन्य फर्मों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के निहित प्रावधानों के तहत नियमानुसार सही रूप से संचालित होते पाया गया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।