खुड़िया को राजस्व ग्राम घोषित करने धर्मजीत ने मामला विधानसभा में उठाया….

हरिपथ न्यूज◆रायपुर / मुंगेली●●●14 मार्च को लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान खुड़िया को राजस्व ग्राम घोषित करने का मामला उठाया।22 वर्ष से ग्रामीणों को जमीन सम्बन्धी कार्य नही होने जानकारी मंत्री को दिये। जवाब में राजस्व मंत्री ने कहा मामला प्रकिया में है,अगस्त सितंबर तक कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
विधायक धर्मजीत सिंह ने अपने सवाल में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को अवगत कराया कि ग्राम खुड़िया में एक हजार एकड़ में राजस्व पट्टा वितरण कांगेस के ही सरकार में 2001 में मुख्यमंत्री अजीत जोगी सरकार में वरिष्ठ मंत्री मोहमद अकबर व डॉ प्रेमसिंह साय एवं मेरी उपस्थिति में लगभग एक हजार एकड़ का पट्टा वितरण किया गया था। लेकिन 22 वर्षो से ग्रामीणों को राजस्व ग्राम नही होने से सरकार के योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। उनको जमीन के बदले ऋण व फोटिलाइजर सहित धान बिक्री के लिये वास्विक मूल्य नही मिलने से वंचित है। यहां गोड आदिवासी,केवट के साथ मजदूर वर्ग ,गरीब तबके के लोग निवास करते है,जिनका जीविकापार्जन मूलतः किसानी से करते है।
धर्मजीत ने कहा कि 22 वर्ष में 22 बार इस मामले को विधानसभा सवाल उठा चुका हूं। लेकिन किसी भी सरकार ने सवेदना नही दिखाई है। आप लोगो की सरकार में यह ग्रामीणों की मांग पूर्ण कब तक होगी सवाल किये? जवाब में राजस्व मंत्री ने कहा कि राजस्व ग्राम के लिये आईआईटी रुड़की की सर्वेक्षण टीम सर्वे कर रही है। जो प्रकिया में चल रही है,रिपोर्ट के बाद जल्द ही राजस्व ग्राम घोषित करने आस्वस्त किया। मंत्री ने अगस्त- सितंबर तक राजस्व ग्राम घोषित करने आष्वासन दिये।
गौरतलब है,कि ग्राम खुड़िया में राजीव गांधी जलाशय है,जो पुरे जिला के हजारों हेक्टेयर खेती को सिंचाई करती है,जिला बड़ा पर्यटन क्षेत्र है। ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हो जायेगी तो ग्रामीणों की जमीन सम्बन्धी कार्य जल्द हो जायेगी।
