
हरिपथ–मुंगेली-जनपद पंचायत सदस्यों की जीत की घोषणा कर निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।इधर परिणाम आते ही दोनो मुख्य दलों में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिये जोड़तोड़ प्रारम्भ हो गई है!

मुंगेली। नगरीय निकाय चुनाव के बाद मुंगेली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों का सारणीकरण एवं परिणाम की घोषणा की गई।
जनपद पंचायत मुंगेली के विजयी जनपद सदस्यों की सूची तैयार कर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रक्रिया पूरी कर विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया। एसएनजी महाविद्यालय में मुंगेली ब्लॉक के अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों का सारणीकरण किया गया एवं निर्वाचित जनपद सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। विजयी प्रत्याशियों में जनपद क्षेत्र सेतगंगा से संगीता कमल लोचन टोण्डर, जनपद क्षेत्र छटन से खोरबहरीन लालाराम साहू, नागोपहरी से जानकी नेमसिंह बारमते, सिल्ली से राजेश कुमार अंचल, पौनी से किरण गिरधर घृतलहरे, हरे, टेढाधौरा से रजनी जय ओगरे,
निरजाम से रामकमल सिंह परिहार, चकरमठा से मंदाकिनी हुपेश कुमार साहू, पुरान से रघुराज प्रताप सिंह ठाकुर, पण्डरभटा से राणाप्रताप सिंह, नवागांव ची से शक्ति सिंह ठाकुर, फंदवानी से तरूण पाटले, कंतेली से ताराचंद टण्डन, जमकोर से भुवन पटेल, सुरदा से राजकुमारी राजेश साहू, खेडा से गीता महेन्द्र यादव, रोहराखुर्द से शुभद्रा लल्लू सिंह राजपूत, कोटवाबानी से संगीता कन्हैया जायसवाल, घरमपुरा से निकिता रतिदास घृतलहरे, धनगांव गो से पवन पाण्डेय, दशरंगपुर से पुष्पलता पद्मनी मोहले, छतौना से लीना दुर्गेश साहू, पदमपुर से गोविंद प्रसाद मोहले, भथरी से दिलेश्वर राज साहू, ठकुरीकापा से बेदमण्डल ध्रुव शामिल हैं। विजयी प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार कुणाल पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजीव तिवारी ने प्रमाण पत्र वितरण किया।
देखिये विजयी प्रत्याशियो की सूचि..
