निर्माण कार्यन्यूजबोडतरा-कलायातायातराजनीतिलोक निर्माण विभागलोरमीविकसित भारतविकास कार्यसड़क

डिप्टी सीएम की बड़ी सौगात: बोड़तरा, पथर्रा, राम्हेपुर, डिंडोरी (16 किलोमीटर) मार्ग के 40 करोड़ 24 लाख की स्वीकृति.. 

हरिपथ:लोरमी-14 अक्टूबर  क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ग्रामीण अंचल की आवागमन  सुविधाओ के  विस्तार के लिए ग्रामीण अंचल के मुख्य सड़क  वर्ष 2024-25 के बजट में शामिल ,क्षेत्र की ग्राम बोड़तरा, पथर्रा राम्हेपुर डिंडोरी मार्ग एम.डी.आर.-497 लंबाई 16.00 किमी. का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण निर्माण कार्य को अभियंता लोक निर्माण विभाग ने प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार राज्य शासन एतद् द्वारा विषयांकित कार्य के लिये रूपये 4024.20 लाख (रूपये चालीस करोड़ चौबीस लाख बीस हजार मात्र) की प्रशासकीय स्वीकृति, वित्त विभाग द्वारा दी गयी सहमति के अनुसार निम्न शर्तों के साथ प्रदान किया गया।

गौरतलब है,की वनाचंल क्षेत्र को कोटा-पंडरिया कवर्धा मुख्य मार्ग को जोड़ेगी इससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा के साथ व्यवसाय के दृष्टिकोण से यह सड़क महत्वपूर्ण है,जिससे लोगो को लाभ होगा। यह मार्ग के स्वीकृति से अंचल में हर्ष व्याप्त है।

error: Content is protected !!